त्रिप्पल में द हंस फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, 90 से अधिक लोगों की जांची सेहत
ewn24news choice of himachal 08 Nov,2023 10:16 pm
कैंप में लोगों को दवाईयां भी बांटी
त्रिप्पल। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र की त्रिप्पल पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर द हंस फाउंडेशन के सौजन्य से लगाया गया। इस शिविर में 90 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। एकल अभियान द्वारा शिविर लगाने का आग्रह किया गया था। हंस फाउंडेशन ने लोगों की जांच के साथ जरूरी स्वास्थ्य जानकारी भी दी। ऐसे शिविर का एक मात्र उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना होता है, जिनके पास स्वास्थ्य सेवाएं इतनी आसानी से नहीं पहुंचती हैं।
ऐसे लोगों को हंस फाउंडेशन की निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इस शिविर में त्रिप्पल पंचायत के पांच गांवों के लोगों की जांच की गई व उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं।
साथ ही हंस फाउंडेशन की विजिट डेट और टाइम से लोगों को अवगत करवाया गया, ताकि ये स्वास्थ्य सेवाएं न केवल शिविरों तक सीमित रहें, बल्कि नियमित रूप से उन्हें लाभ मिले। द हंस फाउंडेशन ने अपने जागरूकता सत्र में लोगों को टीकाकरण व दवाइयों के दुरुपयोग के प्रति भी जागरूक किया।
द हंस फाउंडेशन ने इसमें एकल अभियान के विद्यालयों के छात्रों के लिए बाल प्रदर्शन सत्र का आयोजन भी किया। इसमें 20 छात्रों को उनकी कार्य प्रणाली के बारे में बताया व उन्हें स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी।