ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-पपरोला रेलवे ट्रैक पर छुकछुक का इंतजार खत्म होने वाला है। पपरोला से सात डिब्बे लेकर इंजन नगरोटा सूरियां पहुंचा। नगरोटा सूरियां के आगे नूरपुर रोड तक इंजन दौड़ाया गया। पपरोला से नगरोटा सूरियां पहले ही ट्रायल सफल रहा है।
अमित शाह का सतौन में भव्य स्वागत, भेंट किया सिरमौरी लोईया और डांगरा
अब नगरोटा सूरियां से आगे नूरपुर रोड तक भी ट्रायल सफल रहा है। अब आला अधिकारियों की हरी झंडी के बाद नूरपुर रोड से पपरोला व पपरोला से नूरपुर रोड ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार दिवाली से पहले 20 अक्टूबर तक ट्रेन चल सकती है।
प्रियंका गांधी बोलीं – हिमालय की बर्फ में इंदिरा गांधी की अस्थियां, भाजपा पर साधा निशाना
हालांकि नगरोटा सूरियां तक आज कल भी ट्रेन चलाने में दिक्कत नहीं पर ट्रेन की वाशिंग व मरम्मत की दिक्कत रहेगी। क्योंकि नूरपुर रोड में ट्रेन की वाशिंग व मरम्मत की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इसके लिए निर्माण कार्य चला हुआ है जोकि लगभग पूरा होने वाला है। वांशिग व मरम्मत के लिए बनाए स्थान पर इंजन चढ़ाकर ट्रायल किया जाएगा। इसलिए पपरोला से नूरपुर रोड ही ट्रेन चलाने की योजना है।
HP Cabinet : स्टाफ नर्स और वार्ड सिस्टर अब होंगी नर्सिंग और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी
बता दें कि नूरपुर रोड से पपरोला दो ट्रेन अप डाउन करेंगी। नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे और शाम तीन बजे ट्रेन चलाई जानी प्रस्तावित हैं। ऐसे ही पपरोला से चलेंगी। नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे ट्रेन चलकर दोपहर 12 बजे के बाद पपरोला पहुंचेगी। यही गाड़ी तीन बजे पपरोला से नूरपुर रोड के लिए रवाना होगी।
ऐसे ही पपरोला से भी सुबह 6 बजे चलेगी और 12 बजे के बाद नूरपुर रोड पहुंचकर तीन बजे नूरपुर रोड से पपरोला के लिए रवाना होगी। अभी यही दो ट्रेन चलाने की योजना है। हालांकि, इस ट्रैक पर तीन ट्रेन हैं।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता