नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर थाना क्षेत्र के तहत गुरचाल गांव की 28 वर्षीय विवाहिता की मौत से बवाल मचा हुआ है। मिताली की मौत शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में हुई थी। मिताली अपने ससुराल में फंदे से लटकी हुई मिली थी। इसी बीच मिताली के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।
हिमाचल विस चुनाव : कांग्रेस ने फाइनल किए नाम, आज जारी होगी पहली लिस्ट
जानकारी अनुसार गुरचाल की रहने वाली मिताली की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति अभिनय को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी इस मामले में साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को मिताली के पति का फोन आया था कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। जैसे ही इस मामले क़े बारे मे जानकारी मिली उन्होंने तुरंत एसएचओ को मौके पर भेजा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 498- ए व 306 के तहत मामला दर्ज़ कर मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
सिरमौर में दो सड़क हादसे : दो युवकों की गई जान, चार पहुंचे अस्पताल
शव का पोस्ट मार्टम नूरपुर अस्पताल में करवाया गया है। नूरपुर अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष के आगे उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब मृतका की माता रीता देवी, पिता राकेश कुमार, ताई सुदर्शना देवी निवासी रैत के साथ भारी संख्या में मायके वाले वहां एकत्रित हो गए।
मायके वालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने प्रशासन से मामले में गहनता से जांच और इंसाफ की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।
सोनिया गांधी बेटी प्रियंका के साथ शिमला से लौटीं दिल्ली
कांगड़ा जिला में 13,28,516 मतदाता-34,926 नए वोटर
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता