ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-कांगड़ा सीमा पर स्थित चक्की पुल 18 सितंबर यानी रविवार को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुल जाएगा। दो पहिया वाहन और हल्के पैसेंजर वाहनों के लिए पुल 12 सितंबर से खुल गया था अब भारी वाहन भी पुल से जा सकेंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
नूरपुर : लदोड़ी पंचायत को मिला मुख्यमंत्री लोक भवन और संयुक्त कार्यालय
जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक 18 सितंबर यानी कल सुबह 6 बजे चक्की पुल हर प्रकार के वाहनों के लिए खुल जाएगा। भारी और लोडेड वाहनों के लिए ये पुल अभी तक बंद था लेकिन कल से उनको भी राहत मिल जाएगी।
बता दें कि 25 अगस्त से इस पुल पर आवाजाही बंद है। पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था और ट्रैफिक को वाया भदरोआ डायवर्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चक्की खड्ड का पानी दो पिल्लर से होकर गुजर रहा है। यहां पानी का बहाव ज्यादा है।
इससे भूमि कटाव हो रहा है और पुल के पिल्लर बाहर आ गए हैं, जिससे खतरा पैदा हो गया है। अगर पानी से ऐसे की जमीन खरती रही तो पिल्लरों के बेस हिल जाएगा।
वहीं, नए पुल के साथ खड़े पुराने पुल के पिल्लर भी गिर गए थे। पुराने पुल के पिल्लर जिस तरह गिरे उससे भी नए पुल के पिल्लर को खतरे का अनुमान था। ऐसे में पानी को डायवर्ट करने का कार्य शुरू किया गया।
हरिद्वार से वाया कांगड़ा चलती हैं ये HRTC बसें, यहां जानें रूट-समय और किराया
हिमाचल : MSC, एमफिल, LLB और एमकॉम पास पहनेंगे खाकी, पुलिस कांस्टेबल ट्रैनिंग शुरू
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता