स्कूलों को बंद रखने व कालेज में क्लासें शुरू करने पर निर्णय संभव
शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अगली कैबिनेट बैठक बुला ली गई है। कैबिनेट की बैठक 24 अगस्त को प्रस्तावित है। बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
हिमाचल में एंट्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी, आदेश जारी
कैबिनेट की बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा होगी। कोरोना को लेकर भी बड़े फैसलें लिए जा सकते हैं। हालांकि पिछली बैठक में हिमाचल एंट्री के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट या दोनों वैक्सीनेशन डोज सर्टिफिकेट जरूरी कर दिया था। साथ ही पिछली कैबिनेट के बाद और आगामी कैबिनेट से पहले बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी कर दिया है।
हिमाचल में कोरोना : आज 301 केस और 230 ठीक – 2,773 एक्टिव केस
इस बारे आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने आज आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, हिमाचल में 22 अगस्त तक स्कूल बंद हैं। स्कूलों को लेकर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अभी स्कूल खुलते दिख नहीं रहे हैं। ऐसे में सरकार स्कूल बंद रखने की अवधि बढ़ा सकती है। कालेजों में कक्षाएं शुरू करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है।