Categories
Top News Crime

दोस्तों के साथ गया था घूमने, डूबने से गई जान-आज बरामद किया शव

युवक मनाली के जगतसुख का था रहने वाला

काजा। प्राकृतिक झील चंद्र ताल में डूबे युवक के शव को शुक्रवार सुबह गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में रेस्क्यू कार्य शुरू हुआ था। सुंदरनगर से आए गोताखोरों ने कुछ ही मिनटों में शव को निकाला। शव झील के किनारे से करीब बीस फीट की दूरी और लगभग 18 फीट की गहराई पर था। ड्राइवर ने पहले ही प्रयास में शव तक पहुंच कर रिकवर कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। फिर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए काजा ले गई। सीएचसी काजा में शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया और फिर शव परिजनों को सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सौंप दिया।

यह भी पढ़ें :- हिमाचल में हत्या का सनसनीखेज मामला : गौशाला की दीवार पर टंगा मिला अधजला शव

युवक की पहचान राहुल ठाकुर पुत्र लोत रामगांव जगतससुख मनाली जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। राहुल अपने चार दोस्तों के साथ चंद्रताल घूमने आए थे। 22 जुलाई को सुबह के समय यह नहाने के लिए झील में गए और राहुल अचानक डूब गया। काजा उपमंडलाधिकारी महेंद्र सिंह प्रताप ने कहा कि शव को गोताखोरों ने बरामद कर लिया हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मुझे अफसोस है कि युवक मौत का शिकार हुआ। वह भगवान से प्रार्थना करता हैं कि मृतक के परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। इसके साथ ही चंद्र ताल आने वाले पर्यटकों से आग्रह है झील में नहाना प्रतिबंधित है कई बोर्ड इससे जुड़े झील के आसपास लगा रखे हैं। ऐसे में नियम माने और नहा कर झील को अपवित्र न करें। क्योंकि इस झील की धार्मिक मान्यता भी है। इसके साथ ही स्पीति आने वाले सभी पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि स्पीति के किसी भी नाले, तालाब, झील में बेवजह न जाएं। इसके साथ ही स्पीति में पर्यटक अपने आप को यहां की जलवायु के हिसाब से शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार कर लें। सभी पर्यटक व्यर्थ में बहादुरी दिखाने के लिए अपनी जान को किसी भी प्रकार के खतरें में न डालें। स्पीति घाटी पर्यटकों को आकर्षण का केंद्र है, लेकिन नियमों पर पालन सभी पर्यटक करें। वहीं सेव चंद्र ताल सोसाइटी के उपाध्यक्ष भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बार समझाया जाता है फिर भी लोग नियम तोड़ रहे है। झील में नहाना पूरी तरह गलत है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *