आरटीओ स्टेशन के पास पेश आया हादसा
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में आरटीओ स्टेशन के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक बाइक सड़क से लुढ़ककर होटल के आंगन में जा गिरी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नई दिल्ली से पटना के लिए दौड़ेगी त्योहार विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन
जानकारी के अनुसार ये हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे होटल फरहिल के बाहर पेश आया। रात को बाइक सड़क से लुढ़क कर होटल के आंगन में गिरी। तेज आवाज सुनकर होटल कर्मी अमन बाहर निकला तो देखा कि बाइक सहित चालक आंगन में गिरा था। उसकी हालत को देखते हुए अमन ने बाकी होटल स्टाफ को आवाज दी। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस के जरिये चालक को आईजीएमसी पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टर ने चालक को मृत करार दे दिया।
लाहौल-स्पीति में बारिश, बर्फबारी की संभावना-यात्रा से बचें
मृतक की पहचान अनिल कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी बेमलोई, शिमला के रूप में हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ है। फिलहाल बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता