Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

खनियारा : लोगों का दुख बांटने में जुटी बटवाल फाउंडेशन, मलबा हटाने का उठाया बीड़ा

भारी बारिश ने मचाई है तबाही

खनियारा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला के खनियारा में दो सितंबर को भारी बारिश ने तबाही मचाई है। तबाही के बाद खनियारा में जीवन यापन पटरी पर लौटने में समय लगेगा। घरों में मलबा घुस गया है।

बटवाल फाउंडेशन की टीम ने अन्य युवाओं के साथ मिलकर लोगों के घरों से मलबा हटाने का बीड़ा उठाया है। बटवाल फाउंडेशन की टीम कार्य में जुटी है। इस जज्बे के लिए EWN24 NEWS Choice of Himachal बटवाल फाउंडेशन की टीम को सलाम करता है।

मां ने पैसे देने से किया मना तो नशे के आदी युवक ने ब्लास्ट कर उड़ा दिया अपना ही घर

बता दें कि शुक्रवार को भारी बारिश के चलते खनियारा में दो दुकानें, दो मकान तथा तीन खोखे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके साथ ही 15 मकान तथा तीन दुकानें आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके साथ ही 45 भेड़-बकरियां लापता हैं। इसके अतिरिक्त भी नाग टेंपल रेन शेल्टर, नाग मंदिर गेट भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन और राजस्व अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने के लिए पर्याप्त संख्या में श्रम शक्ति तैनात करने के साथ ही प्रभावितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की गई है।

Breaking : हिमाचल में ट्रैकर की गई जान : एक घायल-उत्तरकाशी से निकले थे ट्रैकिंग पर 

उन्होंने लोगों से मानसून के दृष्टिगत सावधानी बरतने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को संपत्ति को हुए नुकसान का अति शीघ्र आकलन करने के निर्देश दिए ताकि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया जा सके।

खनियारा में तबाही के बाद जीवन पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है… यह वीडियो इस बात को प्रमाणित कर रहा है… मलबा हटाने में जुटी जेसीबी

धर्मशाला : खनियारा पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम, आपदा प्रभावित परिवारों से मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *