Categories
Top News Himachal Latest

फिर शुरू की जाए कुड़ीहोवार-पठानकोट वाया गुरचाल HRTC बस

बस बंद होने पर फूटा ग्राम पंचायत गुरचाल की जनता का फूटा गुस्सा

ऋषि महाजन/नूरपुर। ग्राम पंचायत गुरचाल की जनता द्वारा बस स्टॉप गुरचाल में एक ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुड़ीहोवार से पठानकोट हिमाचल पथ परिवहन निगम डीपू पठानकोट की बस के बारे में चर्चा की गई। ये बस पिछले 35 साल से गुरचाल से होकर गुजरती थी उसे अब बंद करके वाया डनी चलाया जा रहा है। इससे यहां की स्थानीय जनता, आर्मी के जवानों, कर्मचारियों तथा कालेज के छात्रों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में हर वर्ग को ठगा : अजय महाजन

जनजाति विभाग एचपीसीसी के प्रदेश महासचिव जगदीश चौहान पंचायत प्रधान खुशवंत चौहान पूर्व वार्ड मेंबर जनक राज शर्मा स्थानीय लोगों में कांता शर्मा, नसीब कुमार, पूर्व सैनिक करनैल सिंह, ने कहा कि इस समस्या के बारे में एसडीएम नूरपुर व एचआरटीसी के अधिकारियों को इस समस्या बारे अवगत करवाया जा चुका है मगर अभी तक इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया है। इससे लोगों में भारी रोष पनप चुका है तथा अब लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है।

लोगों ने सरकार व प्रशासन से सवाल किया है कि गुरचाल व सदवां पंचायत में लोग नहीं बसते हैं जबकि पूर्व में भी कुछ रूट बसों के यहां से बदले गए हैं। तमाम जनता ने सरकार प्रशासन व हिमाचल पथ परिवहन निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही इस बस को वाया गुरचाल, सदवां चलाया जाए अन्यथा जनता धरना प्रदर्शन करके चक्का जाम करेगी जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।

इस बैठक में पूर्व प्रधान शक्ति पठानिया, वीर सिंह, लक्की शर्मा प्रीतम शर्मा, ज्ञान, भाग सिंह, शशि पाल, सुभाष शर्मा, छांगा राम, बिंदो राम, हरिया, सुमना देवी, महासू राम, राजेश कुमार, अमको देवी, बिट्टू राम, रशपाल, नरेश कुमार, दुर्गा देवी, काजल अमिता, मनीषा, मुस्कान, पूनम, विजय, रवि शर्मा इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया ।

Breaking : भाजपा के हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह, बेटा-बेटा सहित ज्वाइन की पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *