Categories
Top News KHAS KHABAR Kangra

अब रात दस बजे तक खुले रहेंगे कांगड़ा के मंदिर, आदेश जारी

सुबह चार बजे खुलेंगे, कोविड के चलते फैसला
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों एवं अन्य मंदिरों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत श्रद्वालुओं के लिए मंदिरों में दर्शनों के लिए समयावधि को बढ़ा दिया गया है। अब मंदिर दर्शनों के लिए सुबह चार बजे खुलेंगे तथा रात को दस बजे बंद होंगे।
इस बाबत डीसी डा. निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत आदेश भी जारी कर दिए हैं। डीसी डा. निपुण जिंदल ने कहा कि मंदिरों में दर्शन के लिए सामाजिक दूरी अत्यंत जरूरी है तथा इसी के चलते समयावधि को बढ़ाया गया है, ताकि मंदिरों में श्रद्वालुओं को भीड़ एकत्रित नहीं हो। डीसी डा. निपुण जिंदल ने कहा कि मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही निर्देश दिए गए हैं तथा इस के लिए सैनिटाइजर से लेकर मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि श्रद्वालुओं को किसी भी तरह से दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *