पिकअप से टोचन कर साइड में की-पैदल घर पहुंचे लोग
ठियोग। शिमला से मुंडू चलने वाली एचआरटीसी बस बीच सड़क दगा दे गई। लोगों को रात के अंधेरे में पैदल अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचना पड़ा।
हिमाचल: 1993 विधानसभा चुनाव के बाद अब तक नारी पुरुषों पर भारी
बता दें कि रविवार शाम को शिमला से मुंडू बस अपने रूट पर निकली थी। जब बस ग्राम पंचायत टियाली से गुजरी तो बस में तकनीकी खराबी आ गई और बस बीच सड़क खड़ी हो गई। बस के बीच सड़क खड़ी होने के चलते ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया।
राजधानी शिमला की सुधरी रैंकिंग, 102 से 56वें पायदान पर पहुंची
फिर चालक और परिचालक ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप से टोचन कर बस को रोड के किनारे किया। सभी सवारियों को रात के अंधेरे में पैदल अपने अपने घर पहुंचना पड़ा। लोगों ने मांग की है कि रूट पर खटारा बसों को न भेजा जाए, जिससे की लोगों को दिक्कत न हो।