नई दिल्ली। इंडिया वर्सेज इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया का एक खिलाड़ी कोरोनो पॉजिटिव पाया गया है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत के कोरोनो पॉजिटिव आना टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत के लिए परेशानी बन सकता है। पंत का 8 दिन पहले टेस्ट किया गया था और अब वह टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे, जहां भारत एक प्रैक्टिस मैच खेलेगा। पंत से जुड़ी खबर सामने आने के बाद ही ऋषभ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे।
Good experience watching ⚽️. 🏴 vs 🇩🇪 pic.twitter.com/LvOYex5svE
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) June 30, 2021
पंत की कुछ दिन पहले विंबलन में इंग्लैंड और जर्मनी के बीच यूरो कप मैच देखते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं पहना हुआ था। इसके बाद से ही ऋषभ पंत के गले में दर्द की शिकायत सामने आई। इसके अलावा ठंड लगने और खांसी होने जैसे हल्के लक्षण भी ऋषभ पंत में मिले थे। ऋषभ पंत को तुरंत आईसोलेशन में भेज दिया गया था। क्रिकेट के फैंस ऋषभ पंत के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।