सोलन पुलिस चौकी शहर को मिली सफलता
सोलन। हिमाचल के जिला सोलन के पुलिस थाना सदर के अंतर्गत पुलिस चौकी शहर की टीम ने गश्त के दौरान युवक से 5. 26 ग्राम चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में तेज रफ्तारी का कहर, पिकअप ने रौंदे दो राहगीर, मंडी निवासी की मौत
बता दें कि सोलन शहर पुलिस चौकी की टीम बीती रात्रि को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। शहर के सन्नी साइड क्षेत्र में एक युवक सड़क पर पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया। इसके चलते पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने उसकी तालाशी ली तो उसके कब्जे से 5. 26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान तमिलनाडु के जिला कोयंबटूर निवासी 26 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है।