Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Lahoul Spiti

स्नो मैराथन के लिए हिमाचल तैयार : 12 मार्च को विश्व के सबसे ऊंचे ट्रैक पर दौड़ेंगे धावक

रीच इंडिया के सहयोग से किया जा रहा आयोजन

केलंग। विश्व के सबसे ऊंचे स्नो मैराथन ट्रैक पर मैराथन 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में सिस्सू में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बने स्नो ट्रैक पर 12 मार्च को मैराथन होगी, जिसमें करीब 300 धावक दौड़ेंगे। रिच इंडिया के सहयोग से इस स्नो मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में भारतीय सेना के जवानों के अलावा कुछ विदेशी धावक भी शिरकत करेंगे।

स्नो मैराथन की आयोजक संस्था रीच इंडिया के सीईओ राजीव कुमार ने बताया कि मैराथन में पिछले वर्ष 150 प्रतिभागी शामिल हुए थे इस बार यह संख्या डबल होने की उम्मीद है।  यह मैराथन 42 किलोमीटर होगी। मैराथन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस पांच हजार है। हिमाचल के प्रतिभागियों को इस मैराथन में भाग लेने के लिए फीस में 20 प्रतिशत छूट मिलेगी।

शिमला : बाइक सवार सेना के जवान को तेज रफ्तार निजी बस ने मारी टक्कर

2022 में भी हो चुका है आयोजन

गौरतलब है कि साल 2022 के मार्च महीने में यहां स्नो मैराथन का आयोजन हो चुका है। जिसमें अन्य राज्यों के धावकों ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस मैराथन में कई श्रेणियों में ये प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। 

हिमाचल : शिमला जा रही HRTC बस पलटी, कंडक्टर समेत 5 यात्री घायल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें