Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

बरसात में भी शिमला शहर प्यासा, 31 एमएलडी पानी से गुजारा-कटौती की तैयारी

42 एमएलडी पानी की होती है जरूरत

शिमला। बरसात में मेघ तो खूब बरस रहे हैं, लेकिन शिमला शहर में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची है। सोमवार को शिमला में 31 एमएलडी पानी पहुंच पाया है, जबकि हर रोज शहर के लिए 42 एमएलडी पानी की जरूरत होती है। ऐसे में अब शिमला शहरवासियों को दो दिन के अंतराल में पानी देने पर विचार किया जा रहा है।

BREAKING मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग डेढ़ घंटे तक आवागमन के लिए रहेगा बंद

बता दें कि भारी बारिश के बाद शिमला शहर के लिए जलापूर्ति करने वाली परियोजनाएं अभी भी पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई हैं, जिससे शिमला में जल संकट गहराया हुआ है। नगर निगम व पार्टियां हर बार चुनाव के समय शिमला शहर को चौबीस घंटे पानी देने का वादा करती हैं, लेकिन परियोजनाओं में गाद न आए इसके लिए अभी तक कोई प्लान तैयार नहीं हो पाया है। वहीं, शहरवासियों में पानी को लेकर परेशानी बनी हुई है। हर साल बरसात में शिमला शहर को आपूर्ति करने वाली परियोजनाओं में गाद की वजह से पानी लिफ्ट नहीं हो पाता है।

हिमाचल : जल शक्ति विभाग कर्मियों के जज्बे को सलाम, डिप्टी सीएम भी हुए भावुक

 

नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि गाद न आए इसके लिए ठोस प्लान तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15 दिन में एसजेपीएनएल व अन्य अधिकारियों को इसके लिए प्लान तैयार करने को कहा है, जिससे सिल्ट को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि सिल्ट का सीधा असर मशीनों पर पड़ता है, जिससे मशीनरी खराब होती है। उन्होंने बताया कि आज 31 एमएलडी पानी आया है। उम्मीद है कि जल्द यह व्यवस्था सुचारू होगी।

हिमाचल में 15 सितंबर तक गार्ड ऑफ ऑनर समारोह निलंबित

सीएम सुक्खू की घोषणा के तीन दिन बाद 58 परिवारों को मिले 1-1 लाख

 

कांगड़ा : पौंग डैम से पानी छोड़ा, नदी-नालों से रहें दूर

 

हिमाचल में आपदा राहत कोष 2023 लॉन्च, QR Code से भी कर सकेंगे दान

 

हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध, कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल

 

 

प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हिमाचल में चार वर्षीय मासूम की हत्या-आरोपी धरा
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

गर्मी शुरू होते ही पानी को तरसने लगा शिमला, लोगों में मची हाय-तौबा

शहर में तीसरे चौथे दिन हो रही  सप्लाई

शिमला।  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गर्मियां शुरू होते ही पेयजल संकट गहरा गया है। शिमला के टुटू, पंथाघाटी, समरहिल, सिमिट्री वार्ड और संजौली वार्ड में मार्च महीने में ही पानी की सप्लाई की परेशानी  शुरू हो गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह बारिश बर्फबारी नहीं होना है। जिन पेयजल परियोजनाओं से शहर को रोजाना पानी मिलता है, वहां से कम पानी लिफ्ट हो रहा है।

सारा अली खान की स्पीति घाटी में बर्फ के बीच मस्ती, परांठा खाते दिखीं

शहर को रोजाना 48 एमएलडी पानी की जरूरत है, लेकिन सप्लाई 43 एमएलडी तक हो रही है। वह भी पूरे शहर को नहीं मिलती।  शहर में 35 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं, जिनका गुजारा 48 एमएलडी पानी से होता है। शहर को कोटी बरांडी, चुरट और सयोग जैसे छोटे सोर्स से 8 एमएलडी पानी मिलता था, लेकिन अब इन पेयजल परियोजनाओं से सिर्फ 6 एमएलडी पानी मिल रहा है।

बजट सत्र: हिमाचल मिशन डिनोटिफाई के मुद्दे पर सदन में हो रही चर्चा

शिमला की  6 पेयजल परियोजनाओं से शहर के लिए 41.79 एमएलडी पानी सप्लाई हो रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा गुम्मा से 19.14 एमएलडी, गिरी से 16.02, चुरट 2.72, सयोग 0.01, कोटि ब्रांडी से 3.30 और चैड़ से 0.60 एमएलडी पानी सप्लाई हुआ। शहर में जहां पानी सप्लाई तीसरे चौथे दिन हो रही है, वहीं बड़े होटलों में पानी सप्लाई के लिए नगर निगम के वाटर टैंक जाना शुरू हो गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जून महीने तक जल संकट कितना गहरा जाएगा।

JEE Main 2023: इन छात्रों को बड़ी राहत, NTA ने लिया फैसला-पढ़ें खबर

लोग शिकायत कर रहे हैं कि पानी सप्लाई में गड़बड़ी होनी शुरू हो गई है। कभी 4 दिन बाद पानी आता है। वह भी प्रेशर कम होने की वजह से गुजारे लायक ही मिल पा रहा है। संजौली के रहने वाले सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि पानी का प्रेशर कम होने से परेशानी हो रही है। फैमिली के साथ रहने में गुजारा करना और भी मुश्किल हो गया है।

ऊना: गगरेट के स्कूल मैदान में पलटा ट्रेलर-मचा हड़कंप

एसजेपीएनएल कंपनी का दावा है कि शहर में तय शेड्यूल के मुताबिक पानी दिया जा रहा है। कभी कभार तकनीकी खामी की वजह से पानी सप्लाई नहीं दी जाती, लेकिन उसके अगले दिन सबसे पहले इस वार्ड में पानी सप्लाई दी जाती है। एसजेपीएनएल मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज ललित का कहना है कि हमारे पास पानी संबंधी कोई शिकायत नहीं आई है। हर जगह सही पानी सप्लाई दी जा रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें