Categories
Top News Himachal Latest ENTERTAINMENT Shimla State News

शिमला समर फेस्टिवल : सतिंदर सरताज ने जमाया रंग, खूब थिरके लोग

तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही पंजाबी गायक के नाम

शिमला। अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमला (Summer Festival Shimla) की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर बड़ा ही मनमोहक नजारा देखने को मिला। ऐसा लग रहा था कि मानो आसमान से सभी तारे जमीं पर उतर आए हों। जी हां समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या पर फेमस पंजाबी गायक सतिंदर सरताज के नाम रही। दर्शक सतिंदर सरताज के गानों पर खूब झूमे।

इंदौरा : युवक पर दराट से किया हमला, 4 लोग गिरफ्तार, रिमांड पर भेजे

 

सतिंदर सरताज ने ‘शिमले दी राहे चंबा कितनी की दूर’ गाने से प्रस्तुति शुरू की। जब उन्होंने अपने अंदाज में मोहाली दे राहे शिमला कितनी की दूर, मोहाली नी बसणा कालका नी बसणा शिमला तां जाना जरूर गाया तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सतिंदर सरताज ने पंडाल में बैठे लोगों को मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने के लिए कहा तो पंडाल मोबाइल की फ्लैश लाइट से जगमगा उठा।

जॉब अलर्ट : कांगड़ा जिला में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर के 350 पदों होगी भर्ती

 

सतिंदर सरताज ने अपने सूफियाना अंदाज में पंजाबी गीत पेश करके खूब रंग जमाया। ‘सजन राजी हो जावे’, ‘लावा इश्के दी अंबरी उदारियां’, जैसे अपने धमाकेदार गाने प्रस्तुत करके पूरे शिमला वासियों के साथ बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि रहे।

जॉब अलर्ट : धर्मशाला में 50 पदों पर होगी भर्ती, 25 हजार रुपए मिलेगा वेतन

 

पंजाबी गायक को सुनने के लिए स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों में भी काफी जोश दिखा। सैलानी इन्हें सुनने के लिए विशेष तौर पर चंडीगढ़, पंजाब, पटियाला से यहां पर आए हुए थे। उनका कहना था कि पहाड़ों की गोद में सरताज को सुनने के लिए काफी समय से तरस रहे थे। पहली बार यह मौका मिला है इसलिए शिमला पहुंचे हैं।

नूरपुर आ रहे जेपी नड्डा, 12 जून को भाजपा कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

 

इस सांस्कृतिक संध्या में लोग सायं चार बजे से सूफी गायक सतिंदर सरताज को सुनने के लिए रिज में डेरा जमाकर बैठ गए थे। जैसे ही गायक मंच पर पहुंचे तो हजारों दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और दर्शकों को शोर तब तक बंद नहीं हुआ, जब तक उन्होंने गाना शुरू नहीं किया।

नूरपुर पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करों की कमर, करोड़ों की संपत्ति अटैच-सख्त होगा अभियान

वहीं, अन्य कलाकारों में हैरी, इंदु, अरुण जस्टा, राजेश मालिक और इंदरजीत ने भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। फैशन शो, मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां, पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र वादन की प्रस्तुति एवं उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकारों ने जबरदस्त प्रस्तुतियां दीं।

 

समर फेस्टिवल की अंतिम संध्या में बॉलीवुड गायक मोनाली ठाकुर अपनी आवाज का जादू रिज पर बिखेरेंगी। शाम 5 बजे से पहाड़ी गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे।

 

नूरपुर पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करों की कमर, करोड़ों की संपत्ति अटैच-सख्त होगा अभियान

 

जॉब अलर्ट : धर्मशाला में 50 पदों पर होगी भर्ती, 25 हजार रुपए मिलेगा वेतन

 

हिमाचल : एक और पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है सक्रिय, कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज- जानें

 

Job Alert : सोलन में 180 पदों को भरने के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार

HRTC बस का जोगिंद्रनगर से गुरुग्राम वाया कांगड़ा-देहरा रूट : जानें टाइमिंग व किराया

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला समर फेस्टिवल में लगेगा मनोरंजन का तड़का, ऑडिशन शुरू-हर रोज होंगे

पहले दिन पुलिस के बैंड हार्मनी ऑफ पाइन्स की होगी प्रस्तुति

शिमला। राजधानी शिमला में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का आयोजन 1 जून से 4 जून तक होगा। इसमें हिमाचली कलाकारों के साथ बॉलीवुड कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। समर फेस्टिवल को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और स्टार कलाकारों की लिस्ट भी फाइनल हो गई है। इसके अलावा हिमाचल के कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन बुधवार को शुरू हो गए हैं। फेस्टिवल के दौरान रोजाना सुबह 9 से 12 बजे तक भी हिमाचली कलाकारों का चयन जारी रहेगा, जो शाम को सांस्कृतिक संध्याओं में कला का प्रदर्शन करेंगे।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले सीएम सुक्खू, उठाए ये मुद्दे-पढ़ें खबर

 

जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि कल यानी पहली जून से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल के लिए स्टार कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आज से ऑडिशन प्रक्रिया आरंभ की गई है। बुधवार को पूरा दिन यह प्रक्रिया चली और पहली जून से फेस्टिवल के दौरान भी हर सुबह के समय ऑडिशन चलेंगे. जिनमें चयनित कलाकार शाम को फेस्टिवल में प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि हर शाम 4 बजे से कार्यक्रम का आगाज होगा।

सुंदरनगर : फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर प्रशिक्षण में मनीषा कुकरेती अव्वल, रीता तिवारी सेकंड

 

समर फेस्टिवल के लिए मुख्य आकर्षक के रूप में पहली जून को पुलिस के बैंड हार्मनी ऑफ पाइन्स और दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकार, तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज और चौथी अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर मोनाली ठाकुर लोगों का मनोरंजन करेंगी।

हिमाचल : मई में 84 फीसदी से अधिक हुई बारिश, 19 साल के टूटे रिकॉर्ड

 

वहीं, शिमला के ऐतिहासिक रिज पर एक जून से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल के दौरान पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा। शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। सेक्टरों की सुरक्षा निगरानी का जिम्मा पुलिस के आला अफसरों पर रहेगा। पुलिस प्रशासन की तरफ से ऐसा प्लान बनाया गया है कि भीड़ को नियत्रित करने के लिए स्पेशल तीन गेट बनाए गए हैं।

कांगड़ा जिला में यहां खुलनी हैं उचित मूल्य की दुकानें, ऑनलाइन करें आवेदन

 

अगर भीड़ ज्यादा हो जाए तो आउटर गेट से भीड़ को बाहर कर दिया जाएगा। पंडाल के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। समर फेस्टिवल के दौरान 150 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। खासकर पुलिस हुडदंग मचाने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। समर फेस्टिवल के दौरान यदि रिज पर ज्यादा भीड़ उमड़ती और रिज पूरी तरह से भर जाता है तो पुलिस लोगों को रिज पर जाने से रोक देगी।

 

शिमला के एसपी संजीव गांधी का कहना है कि समर फेस्टिवल को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है। जहां पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा इस दौरान यातायात व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है। पंडाल में जाने के लिए तीन तरफ से गेट लगाए जाएंगे, जहां पर पास की जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा और यदि रिज पर ज्यादा भीड़ हो जाती है और पंडाल भर जाता है तो लोगों को रिज पर जाने से भी रोका जाएगा ताकि ज्यादा भीड़ रिज पर एकत्रित ना हो।

लेह-केलांग-दिल्ली रूट पर कब दौड़ेगी HRTC बस, पढ़ें खबर

शिमला : कमरे में मिला दर्जी का शव, पेट पर चाकू से गोदने के निशान

हिमाचल में डिनोटिफाई किए स्कूलों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला-जानें 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ