अनुबंध के आधार पर 8 पदों के लिए होनी है भर्ती
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश हमीरपुर चयन आयोग, हमीरपुर ने आज स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 891 के 08 पदों की भर्ती हेतु लिए गए स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। ये भर्ती अनुबंध के आधार पर 8 पदों के लिए होनी है जिनमें {जनरल (यूआर) -05, जनरल (ईडब्ल्यूएस) -01, ओबीसी (यूआर) -01 और एससी (यूआर) -01} पद शामिल हैं।
11 साल के सोनू ने ठुकराया सोनू सूद का ऑफर, बोला – सीएम ने एडमिशन न कराया तो आपके पास आऊंगा
इन पदों को भरने के लिए मांग प्रबंध निदेशक एचआरटीसी, हिमाचल प्रदेश शिमला-3 से प्राप्त हुई थी। 05 सितंबर, 2021 को आयोजित लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार के स्क्रीनिंग टेस्ट की योग्यता के आधार पर 161 उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण यानी स्किल टेस्ट के लिए 1:20 के अनुपात में बुलाया गया था, जो कि 12 से 13 जनवरी, 2022 को आयोजित किया गया था।
सोनू को अभी तक नहीं मिली एडमिशन, बोला – मुख्यमंत्री से मिलकर पछता रहा
इसमें 56 उम्मीदवार कौशल परीक्षा में शामिल हुए और 105 अनुपस्थित रहे। 56 उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवारों ने कौशल परीक्षा उत्तीर्ण की। 24 कौशल परीक्षणों में से योग्य उम्मीदवारों में से 23 उम्मीदवारों (1:3/1:4 के अनुपात में) को उनकी संबंधित श्रेणियों में आगे की चयन प्रक्रिया यानी मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट में मैरिट के आधार पर सूचीबद्ध किया गया है।
कांगड़ा : धर्मशाला कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, कमरे में लगाया फंदा
इन 23 सफल उम्मीदवारों के लिए 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया 4 जून, 2022 को एचपीएसएससी, हमीरपुर के परिसर में सुबह 9:30 बजे आयोजित की जाएगी। एचपीएसएससी, हमीरपुर की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.hpsssb.hp.gov.in) पर रिजल्ट भी उपलब्ध है।
HPSSCआज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता