चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी किए तैनात
शिमला। हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन महामंत्री पवन राणा से विस्तृत चर्चा के बाद भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के संयोजक पुनीत शर्मा ने चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और 17 संगठनात्मक जिला संयोजकों की आज नियुक्ति कर दी है। प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक पुनीत शर्मा ने कहा कि उपरोक्त नियुक्तियाँ तुरंत प्रभाव से लागू होंगी। सभी जिला संयोजक अगले 7 दिनों में अपने जिला और मंडल स्तर पर टीम का विस्तार करेंगे।
पाकिस्तानी गोलाबारी में कांगड़ा के जवाली का जवान शहीद, नम आंखों से अंतिम विदाई
शिमला के विक्रम वर्मा (नाहन), मंडी के नरेंद्र ठाकुर (बंजार), हमीरपुर के राहुल शर्मा (हरोली), कांगड़ा के राजेश शर्मा (धर्मशाला) को संसदीय क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किया गया है।
हिमाचलः अनुसूचित जाति के संगठनों ने संयुक्त मोर्चा का किया गठन
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कांगड़ा का सौरव चौधरी, चंबा का विजय शर्मा (पांगी), नूरपुर का अमन राणा (जवाली), पालमपुर का मंदीप अवस्थी (सुलह) को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोशल मीडिया का दायित्व सौंपा है। मंडी में मंडी का कुलदीप ठाकुर (बल्ह), कुल्लू का पुष्पिंदर, सुंदरनगर का नीरज शर्मा (सरकाघाट) व लाहौल स्पीति का आशा ठाकुर दायित्व संभालेंगी। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में देहरा का अंकुश वशिष्ठ (जसवां परागपुर), हमीरपुर का कनिष्का चोपड़ा, बिलासपुर का अमन गुप्ता (श्री नयना देवी) जिम्मेदारी संभालेंगे।
चंबा बस स्टैंड के पास मिली नवजात बच्ची, टब में डालकर छोड़ी
शिमला में शिमला का अरुण शर्मा (शिमला ग्रामीण), सोलन का चंदन शर्मा (कसौली), सिरमौर का अरुण चौहान (शिलाई) सिरमौर को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोशल मीडिया नियुक्त किया गया है।
जिला सोशल मीडिया संयोजक में ये शामिल
मंडी से जिला कुल्लू का गिरिराज बिष्ट, जिला मंडी का रमन कुमार, जिला सुंदरनगर का रमेश कुमार, जिला लाहौल स्पीति का पंकज शाशनी व जिला किन्नौर का रवि नेगी को संयोजक नियुक्त किया गया है। हमीरपुर में जिला देहरा से दविंदर पटियाल, जिला हमीरपुर से अभिषेक दत्त, जिला ऊना से वरुण मेहन, जिला बिलासपुर से विरेंदर लखनपाल को संयोजक नियुक्त किया गया है। शिमला में जिला महासु के ओम प्रकाश शर्मा, जिला शिमला के सुदीप महाजन, जिला सोलन के कमल वर्मा, जिला सिरमौर के राजेश चौहान को संयोजक नियुक्त किए गए हैं। कांगड़ा में जिला चंबा का नीतिमा नीरू, जिला नूरपुर का ईश्वर, जिला पालमपुर का हैपी, जिला कांगड़ा का आशीष जैन को संयोजक नियुक्त किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें