Categories
Top News Shimla

हिमाचल : 9 जिलों में बर्फबारी से ये मुख्य मार्ग बंद, जानिए डिटेल

प्रदेश में अब तक 650 मुख्य और संपर्क रोड़ हैं ठप

शिमला। हिमाचल में बर्फबारी के चलते 650 से अधिक सड़कें बंद हैं। सड़कों को खोलने का काम जारी है। पर खराब मौसम इसमें बाधा बन रहा है। शिमला जिला में शोघी से शिमला मार्ग 4 बाई 4 वाहनों के लिए खुला है। 16 मील से शिमला, कार्ट रोड से शिमला, विक्ट्री टनल से संजौली, ढली, शिमला से ठियोग, शिमला से मशोबरा, ठियोग से चौपाल, ठियोग से रोहड़ू, ठियोग से रामपुर, नारकंडा से ननखड़ी और राहड़ू से रामपुर वाया सुंगरी सड़क बंद है।

चिंतपूर्णी में बर्फ गिरने जैसा नजारा, सफेद हुई सड़कें, लोगों ने उठाया लुत्फ 

चंबा जिला में खज्जियार से डलहौजी वाया लकड़मंडी, चंबा से जोत, चंबा से भरमौर महला के पास, चंबा से तीसा नजदीक चांजूनाला, चंबा से किहार नजदीक मंजीर और चंबा से पांगी साच पास के पास बंद है। किन्नौर जिला में रिकांगपिओ से कल्पा अभी 4 बाई 4 वाहनों के लिए खुला है।

हिमाचल : पेट दर्द से बेहाल थी महिला, BRO ने हिमखंड हटाकर पहुंचाया अस्पताल

रिकांगपिओ से सांगला छितकुल भी 4 बाई 4 वाहनों के लिए खुला है। सिरमौर जिला में संगड़ाह से नौहराधार और हरिपुरधार, राजगढ़ से नौहराधार, राजगढ़ से हाब्बन सड़क मार्ग भी बर्फबारी के चलते अवरुद्ध है।

कुल्लू जिला में बंजार से आनी जलोड़ी पास, सोलंग नाला से अटल टनल 4 बाई 4 वाहनों के लिए खुला है। मणिकर्ण से बरशयानी सड़क मार्ग पर वाहनों के पहिए थमे हैं। मंडी जिला में मंडी से करसोग रोहनाड़ा, जंजैहली से छत्तरी मग्गर गलू और कांधी से कटूला मार्ग भी बंद है।

HPBose:तीसरी, 5वीं और 8वीं की प्रस्तावित डेटशीट जारी, मांगे सुझाव

लाहौल स्पीति में नेशनल हाईवे तीन अटल टनल से लेह, नेशनल हाईवे 505 ग्राफू से लोसर बंद पड़ा है। सोलन जिला में कंडाघाट से चैल नजदीक दोची मार्ग बंद है। कांगड़ा जिला में जटिंगरी से मुल्थान और बीड़ से बिलिंग मार्ग पर बर्फबारी के चलते पहिए थमे हैं।

हिमाचल में कल से मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 8 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में लोगों की परेशानियां अभी कम होती नहीं दिख रही हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें