Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

मनाली : स्लीपिंग बैग में मिले महिला के शव मामले में सुराग देने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम

सुराग देने वाले के नाम का नहीं किया जाएगा खुलासा

कुल्लू। जिला कुल्लू के मनाली के चिचोगा में स्लीपिंग बैग में मिले महिला के शव मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। अभी तक मामले में कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। हालांकि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अब पुलिस ने सुराग देने वाले को इनाम की घोषणा की है। डीजीपी संजय कुंडू ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने वालों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।

मनाली में महिला की हत्या मामले की जांच SIT करेगी , पत्थरों से दबा मिला था शव

सोशल मीडिया पर भी ये जानकारी दी गई है कि “मनाली में हत्या के मामले में पीड़ित या आरोपी व्यक्ति की पहचान करने वाली जानकारी के लिए डीजीपी, एचपी द्वारा घोषित 1 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। एचपी पुलिस सभी नागरिकों से कोई भी उपयोगी जानकारी प्रदान करने का आग्रह करती है, व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा।”

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मनाली थाना में 7 अप्रैल को आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी, लेकिन अभी तक मामले में कोई खास तथ्य नहीं मिल पाया हैं।

हिमाचल: JOA IT के 104 और पदों पर होगी भर्ती, स्टेनो टाइपिस्ट के पद भी बढ़े-जानिए
ये है पूरा मामला

मामला 7 अप्रैल को दर्ज हुआ था। हिमाचल के कुल्लू जिला के मनाली थाना के अंतर्गत चिचोगा गांव में स्लीपिंग बैग में एक महिला का शव बरामद हुआ था। शव को गड्ढे में पत्थरों के नीचे दबाकर रखा गया था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कर शव को पत्थरों के नीचे दबाया गया है। मामला चिचोगा के अमित पुत्र शंकर दास की शिकायत पर दर्ज हुआ है। अमित ने पुलिस को बयान दिया कि चचोगा में उसके मकान के साथ ही पगडंडी के साथ जमीन से पत्थर निकाले थे।

सोलन में 22 साल के युवक की मौत, चिट्टे की ओवरडोज हो सकता है कारण

जब यह मकान की तरफ जा रहा था तो पगडंडी के रास्ते के पास पहुंचने पर पत्थरों से दुर्गंध आई। जब वह पत्थरों के पास गए तो नीचे गड्ढे में स्लीपिंग बैग में कोई चीज लिपटी हुई दिखी। मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसकी बाद जांच शुरू की गई। डीजीपी संजय कुंडू ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की। डीआईजी मधुसूदन को एसआईटी (Special Investigation Team) का चेयरमैन बनाया गया। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा, सौम्या सांबशिवन और डीएसपी सीआईडी मंडी यूनिट सुशांत शर्मा एसआईटी के सदस्य हैं।

नादौन: सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, 10वीं पास जरूरी

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें