Categories
Education TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में 8वीं कक्षा में दाखिले के लिए करें आवेदन

15 अक्तूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

धर्मशाला। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) देहरादून में जुलाई 2024 के सत्र के लिए आठवीं कक्षा में दाखिले को आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 15 अक्तूबर, 2023 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 2 दिसंबर, 2023 को देश के चुनिंदा केन्द्रों पर होगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने के लिए छात्र और छात्राएं दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु पहली जुलाई 2024 को साढ़े 11 साल से कम और 13 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2011 के बाद तथा पहली जनवरी2013 से पहले हुआ हो।

चंडीगढ़-शिमला के बाद मंडी-चंडीगढ़ NH भी भूस्खलन के कारण बंद

 

उन्होंने बताया कि प्रवेश के समय अर्थात 1 जुलाई 2024 को उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय सेसातवीं कक्षा में अध्य्यनरत या पास होना ज़रूरी है।

उन्होंने बताया कि लिखित प्रवेश परीक्षा 450 अंकों की होगी। अंग्रेजी की परीक्षा 125 अंक, गणित 200, सामान्य ज्ञान का पेपर 75 अंक का होगा। उतीर्ण उम्मीदवारों का 50 अंक का साक्षात्कार रखा गया है। साक्षात्कार की तारीख बाद में तय की जायेगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 600 रुपए जबकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 555 रुपए का आरआईएमसी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू आरआइएमसीडॉट जीओवी डॉट आईएन पर ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं।

चंडीगढ़-शिमला NH 5 पूरी तरह बंद, सड़क का बचा हुआ हिस्सा भी ढह गया

 

इसके अलावा आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सैट कमाण्डेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून के नाम से बैंक ड्राफ्ट के भुगतान के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए वर्ग प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा जायेगा। आवेदक हिन्दी अथवा अंग्रेजी में अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता, पोस्टल पिन कोड तथाफोन नम्बर के साथ लिख कर भेजें।

केवल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज से प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। बाजार में मिलने वाले याफोटो कॉपी किए गए तथा बिना मुहर के आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिमाचल के इस जिला में 5 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

 

आवेदन पत्र (दो प्रतियों) के साथ दस्तोवजों में उम्मीदवार का जन्म प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति-अनुसूचति जनजाति का प्रमाणपत्र, प्रधानाचार्य की ओर से वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित प्रमाणपत्र, आधार कार्डऔर उम्मीदवार के दो पासपोर्ट फोटो भेजने होंगे।

अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) देहरादून की वेबसाइट आरआइएमसी डॉट जीओवी डॉटआईएन से प्राप्त की जा सकती है।

भारतीय वायु सेना बनी देवदूत : ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंचा रही राशन व दवाईयां

 

 

शिमला : ढली में भारी भूस्खलन, गाड़ियां क्षतिग्रस्त, किसान भवन को खतरा

 

 

मनाली : ब्यास में समाई PRTC बस के मलबे से मिले तीन शव

 

 

हमीरपुर : स्टेयरिंग फ्री-स्कूल के ऊपर हवा में लटकी बस, 42 यात्रियों की सांसें अटकी

कांगड़ा डबल मर्डर : 20 वर्षीय आरोपी को दो दिन का पुलिस रिमांड
Categories
Education Top News Himachal Latest Kangra State News

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में 8वीं में दाखिले को करें आवेदन-ये लास्ट डेट

लिखित प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी

धर्मशाला। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) देहरादून में जनवरी 2024 के सत्र के लिए आठवीं कक्षा में दाखिले को आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 15 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 3 जून 2023 को देश के चुनिंदा केंद्रों पर होगी। यह जानकारी आरआईएमसी के पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा ने दी।

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, शिमला में भारी ओलावृष्टि

उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने के लिए छात्र और छात्राएं दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु पहली जनवरी 2024 को साढ़े 11 साल से कम और 13 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2011 अथवा इसके बाद तथा पहली जुलाई 2012 अथवा इससे पहले हुआ हो। लिखित प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी। अंग्रेजी की परीक्षा 125 अंक, गणित 200, सामान्य ज्ञान का पेपर 75 अंक का होगा। उतीर्ण उम्मीदवारों का 50 अंक का साक्षात्कार रखा गया है। साक्षात्कार की तारीख बाद में तय की जाएगी।

‘सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम’

लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा ने बताया कि आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 600 रुपये जबकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 555 रुपये का आरआईएमसी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू आरआइएमसी डॉट जीओवी डॉट आईएन पर ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं।

सरप्लस पूल में डाला हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग का स्टाफ-मांगें ऑप्शन

इसके अलावा आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सैट कमाण्डेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून के नाम से बैंक ड्राफ्ट के भुगतान के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए वर्ग प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा जायेगा। आवेदक हिन्दी अथवा अंग्रेजी में अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता, पोस्टल पिन कोड तथा फोन नम्बर के साथ लिख कर भेजे। केवल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज से प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। बाजार में मिलने वाले या फोटो कॉपी किए गए तथा बिना मुहर के आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री तक पहुंचा जंगल में चावल की बोरियां मिलने का मामला

आवेदन पत्र (दो प्रतियों) के साथ दस्तोवजों में उम्मीदवार का जन्म प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति-अनुसूचति जनजाति का प्रमाणपत्र, प्रधानाचार्य की ओर से वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित प्रमाणपत्र और उम्मीदवार के दो पासपोर्ट फोटो भेजने होंगे। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) देहरादून की वेबसाइट आरआइएमसी डॉट जीओवी डॉट आईएन अथवा दूरभाष नंबर 0135-2753983 पर संपर्क किया जा सकता है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें