Categories
Top News Himachal Latest Result Kangra State News

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चालक के पदों की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला

22 सितंबर को होगी सफल अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चालक के पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाल दिया है। इसमें 9 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए मेरिट के आधार पर सफल घोषित किए गए हैं। बता दें कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय में चालक के दो पदों को दैनिक वेतन भोगी आधार पर अनारक्षित वर्ग में भरने की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में किया गया। इसके बाद आज लिखित परीक्षा में मेरिट आधार पर पास अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।

हाईकोर्ट में जेओए आईटी मामले की अगली सुनवाई 13 को, टाइपिंग टेस्ट स्थगित

सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण में दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए 22 सितंबर को बोर्ड कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। अभ्यर्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र व उनकी छायाप्रतियां व दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर या दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल शिक्षा बोर्ड के सचिव ने दी है।

टेलर की करतूत : कपड़े बदलती युवती का बनाया वीडियो, फिर किया वायरल
HPBOSE
पुलिस लाइन धर्मशाला में होगी वाहनों की नीलामी, यह तिथि निर्धारित

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें