Categories
Top News Himachal Latest Solan State News

सफारी से भी ज्यादा है इस मोदी बुल का वजन, सोलन में बना आकर्षण का केंद्र-जानिए

डॉ. यशवंत सिंह परमार विवि में प्रदर्शनी में पहुंचे कई भैंसें

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय में प्रोग्रेसिव एग्री लीडरशिप समिट के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में करोड़ों के भैंसें पहुंचे हुए हैं। इनमें से एक मुर्राह नस्ल का मोदी बुल नाम का बुल भी है।  मोदी बुल की अभी ऊंचाई 5 फुट के करीब है। इसका वजन 20 क्विंटल हो चुका है। वजन एक सफारी गाड़ी से भी ज्यादा है। सफारी गाड़ी का अधिकतम 18 क्विंटल तक वजन होता है। मोदी बुल की उम्र छह साल है। पिछले दो साल में जितने भी मुकाबले देश भर में हुए हैं, उसमें मोदी बुल अव्वल रहा है।

स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश, पीट-पीटकर मार डाला युवक

मालिक के अनुसार इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए रखी गई है। इसी प्रदर्शनी में मोदी बुल की नस्ल का ही नौ साल का रुस्तम आया हुआ है। इसका वजन लगभग सफारी के बराबर है।

भारत में ओमिक्रॉन के 122 मामले : चंडीगढ़ में स्कूल बंद, दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला
क्यों रखा मोदी बुल नाम

वीरेंद्र ने बताया कि जब नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने थे, तो उस समय इस बुल का जन्म हुआ था। इसके चलते इसका नाम मोदी रखा गया। मोदी बुल के साथ आए वीरेंद्र ने कहा कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की है। पर उन्होंने इस व्यवसाया में जाने की सोची। उनके पास डेयरी फार्म पर 17-18 बुल्स हैं। वीरेंद्र ने युवाओं से आग्रह किया है कि नौकरी की तरफ न भागे और अपना खुद का एक व्यवसाय स्थापित करें।

एचपीयू ने बीएससी नर्सिंग की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी-जानिए

रुस्तम बुल के मालिक दलेल सिंह ने बताया कि अटारी बॉर्डर पर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बुल्स में आयोजित प्रतियोगिता में रुस्तम को पहला खिताब मिल चुका है। इसकी कीमत 15 करोड़ रखी है। बता दें कि डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय में प्रोग्रेसिव एग्री लीडरशिप समिट के तहत हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से आए लोगों और विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में उत्तर भारत के राज्यों से हर क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें