Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Chamba Kangra

IGMC और TMC से मेडिकल कॉलेज चंबा भेजे 35 डॉक्टर, नोटिफिकेशन जारी

शिमला। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा (टीएमसी) और आईजीएमसी के 35 डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है। वहीं श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक (मंडी) से एक डॉक्टर को भी चंबा भेजा गया है। मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने कुल 36 डॉक्टरों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।

इन डॉक्टरों को जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा में तैनाती दी गई है। इनमें 12 विशेषज्ञ डॉक्टर आईजीएमसी शिमला से हैं और 23 विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा जबकि एक डॉक्टर श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक (मंडी) से जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा स्थानांतरित किए गए हैं।

आदेशों के मुताबिक एनेस्थीसिया विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भानू गुप्ता को टीएमसी से मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है। इसके साथ ही डॉ. रमेश कुमार एसोसिएट प्रोफेसर एनेस्थीसिया विभाग को टीएमसी से चंबा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार रेडियोलॉजी नोसिस विभाग को टीएमसी से चंबा,  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरजीत डेंटिस्ट्री विभाग, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशा नेगी, फिजियोलॉजी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. समीर बायोकेमिस्ट्री, डॉ. मोनिश तोमर पैथोलॉजी, डॉ. स्वाति अग्रवाल असिस्टेंट प्रोफेसर पैथोलॉजी को चंबा भेजा गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट किसे कहां से भेजा गया…

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें