Categories
Hamirpur PHOTO GALLERY

शहीद राजकुमार के परिजनों को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सौंपा 5 लाख का चेक

पैतृक गांव सलौणी में सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

हमीरपुर। बीते दिनों उत्तराखंड के रुड़की में गंभीर दुर्घटना के शिकार हुए 174 इंजीनियर्स टीए के शहीद जवान राजकुमार का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव सलौणी के श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

हमीरपुर : शहीद राजकुमार का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

शुक्रवार सुबह राजकुमार का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से सलौणी पहुंचाया गया। स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और प्रशासन की ओर से एसडीएम शशिपाल शर्मा ने राजकुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। जबकि, सेना की टुकड़ी ने सैन्य परंपराओं के साथ राजकुमार को अंतिम विदाई दी।

सोलन की बेटी पल्लवी का सपना हुआ पूरा, अग्निवीर बन करेगी देश की सेवा

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने राजकुमार के घर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा प्रदेश सरकार की ओर से पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शोक संतप्त परिजनों के साथ है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हमीरपुर : शहीद राजकुमार का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

अंतिम यात्रा में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल भी शामिल

बड़सर। हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत करेर के सलौणी गांव के शहीद जवान राजकुमार का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। शहीद राजकुमार की अंतिम यात्रा में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल भी शामिल हुए। परिजनों और गांव वालों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। शहीद राजकुमार अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चे छोड़ गए हैं। शहीद की एक छोटी बहन भी है, जोकि विवाहित है।

बड़ी राहत: लॉरेट शिक्षण संस्थान कथोग में बायो पैथोलॉजी लैब शुरू

जानकारी के अनुसार राजकुमार (40) पुत्र जसवंत सिंह निवासी सलौणी सेना में जम्मू में तैनात थे। सेना के काम से 2 दिन पूर्व उन्हें रुड़की (उत्तराखंड) भेजा गया था, जहां रास्ते में उनकी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ऋषिकेश के अस्पताल में 2 दिन तक जिंदगी से संघर्ष करते हुए गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। राजकुमार वर्ष 2007-08 में सेना में भर्ती हुए थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें