धर्मशाला। कांगड़ा जिला में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के चलते कट लगने वाले हैं। 24 से 27 मई तक कहां-कहां कितने समय तक बिजली बंद रहेगी हम आपको डिटेल से बताते हैं। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, मैक्लोडगंज, अभिषेक कटोच ने बताया कि 33 केवी तोतारानी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों नड्डी, तोतारानी, स्ट्रॉबेरी, देयोल, डल लेक, भागसू नाग, धर्मकोट और चांदमारी में विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण 24 मई, 2022 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
रोजगार चाहिए तो 1 जून को पहुंचें आईटीआई ऊना, होगा कैंपस इंटरव्यू
11 केवी. बगली फीडर में 25 को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-11, अश्विनी कुमार ने बताया कि 11 केवी. बगली फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण बगली, चैतड़ू, बनवाला, मस्तपुर, पुराना मटौर, घाना, अंसौली, पटोला, कंदरेहड़, इच्छी, सराह, मनेड, अप्पर और लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह इत्यादि क्षेत्रों में 25 मई, 2022 (बुधवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप : भगवंत मान ने पद से हटाया, गिरफ्तार
26 को मैक्लोडगंज में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, मैक्लोडगंज, अभिषेक कटोच ने बताया कि 33 केवी तोतारानी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों नड्डी, तोतारानी, स्ट्राबेरी, दियोल, डल लेक, भागसू नाग, धर्मकोट और चांदमारी में विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण 26 मई, 2022 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : मास्टरमाइंड का बड़ा खुलासा, 4 और राज्यों में करवाए
चड़ी उपमण्डल में 26 को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
सहायक अभियंता, विद्युत चड़ी, जितेन्द्र प्रकाश ने बताया कि चड़ी उपमण्डल में 11 केवी चड़ी लाईनों का कार्य किया जाना है जिसके कारण इस उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले गांवों चड़ी, डडियाला, थरोट, रक्कड़ का बाग, डडम्ब, भटेच्छ, ठारू, टुन्डू, ललेटा, मैटी इत्यादि गांवों में 26 मई, 2022 को प्रातः 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से इस दौरान सहयोग की अपील की है।
27 को 11 केवी मंदल फीडर में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल -2, अशवनी कुमार ने बताया कि 11 केवी मंदल फीडर में विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंदल मसरेहड़, बडवाल, त्रैम्बलू, हरनेड, घीणा खुर्द, ढगवार, खटरेह, मनेड, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर के साथ लगते क्षेत्रों में 27 मई, 2022 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता