सभी डीटीओ और टीओ को जारी किए आदेश
शिमला। हिमाचल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए तीन और बैंकों को अधिकृत किया है। अब इन तीन बैंकों में भी रिटायर कर्मचारियों की पेंशन आएगी। इस बारे हिमाचल के सभी डीटीओ और टीओ को आदेश जारी कर दिए हैं।
हिमाचल: सड़क, पानी के बाद अब सेहत की बारी-सरकार कर रही तैयारी
बता दें कि हिमाचल सरकार के पेंशनरों को पेंशन के वितरण के लिए अतिरिक्त बैंकों का प्राधिकरण विचाराधीन था। अब सरकार ने मासिक पेंशन के वितरण के लिए अधिकृत मौजूदा बैंकों के अलावा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (KCC), केनरा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को अधिकृत करने का निर्णय लिया है।
हिमाचल में इन महिलाओं की बढ़ेगी पेंशन, मिलेंगे 1500 रुपए
सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी या मौजूदा पेंशनभोगी इन बैंकों में भी अपना खाता खोल सकते हैं या खाता बदल सकते हैं।