शीतकालीन सत्र के चलते लिया फैसला
शिमला। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 से 15 दिसंबर तक धर्मशाला तपोवन में होगा। पिछले साल सत्र नहीं हो पाया था। ऐसे में दो साल बाद तपोवन में रौनक लौटेगी। शीतकालीन सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
हिमाचल में कोरोना के 51 मामले और 142 ठीक-दो की गई जान
13वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चलते शिक्षा विभाग में एक से 15 दिसंबर तक कर्मचारियों और अफसरों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रस्तावित छुट्टियों और टूअर पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
JOBS : आईटीआई शाहपुर में 24 को कैंपस इंटरव्यू, 300 युवाओं को रोजगार का मौका
यही नहीं रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है। शीतकालीन सत्र में शिक्षा विभाग से संबंधित प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे। इसके लिए हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी इस दौरान रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे ऑफिस में उपस्थित रहेगा। वहीं, रात को आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा। शीतकालीन सत्र के चलते शिक्षा विभाग भी पूरी तरह तैयार है।