Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हमीरपुर : सुजानपुर होली मेले की पहली ही संध्या में हंगामा, मंच पर चढ़े कई दर्शक

स्टार नाइट में मौजूद थे 5,000 से अधिक लोग

हमीरपुर। जिला हमीरपुर के सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली मेले की पहली स्टार नाइट में हंगामा हो गया। देर रात जैसे ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंच छोड़कर गए। इसके साथ ही उनके साथ अधिकतम पुलिसकर्मी भी वहां से चले गए। स्टार कलाकार एवं पंजाबी गायक काका ने अभी प्रस्तुतियां देना ही शुरू किया था कि कई दर्शक मंच पर चढ़ गए। भीड़ लग गई। कलाकारों को पीछे हटना पड़ा।

सुजानपुर होली मेला शुरू, मुरली मनोहर मंदिर तक निकाली शोभा यात्रा

ऐसे में गायक काका को यहां तक कहना पड़ा कि अगर हंगामा शांत न हुआ तो उन्हें मंच छोड़ना पड़ सकता है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चौपट नजर आई। पहली सांस्कृतिक संध्या में रात 10:50 बजे स्टार गायक काका मंच पर प्रस्तुति देने पहुंचे। करीब 17 मिनट का कार्यक्रम देखने के बाद मुख्यमंत्री मंच से उठकर परिधि गृह के लिए रवाना हो गए और पुलिस का सुरक्षा घेरा टूट गया। सीएम के साथ डीसी देव श्वेता बनिक और एसपी डॉ. आकृति शर्मा समेत सीएम सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान भी काफिले के साथ रवाना हो गए।

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-‘लोकतंत्र की हत्या कर रही सुक्खू सरकार’

10 लाख से अधिक के खर्चे पर बुलाए गायक काका को अपनी प्रस्तुति देने में दिक्कतें झेलनी पड़ीं। मंच पर भारी भीड़ देखते ही तीन पुलिस जवान मंच पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। करीब 10 मिनट तक दर्शकों को शांत करवाने में पुलिस जुटी रही। इसके बाद फिर काका ने गाने गाए।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें