Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

प्रथम चैत्र नवरात्र : काली बाड़ी मंदिर शिमला में उमड़ा भक्तों का सैलाब

मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

शिमला। चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से हो गई है। 22 से 30 मार्च तक चलने वाले नवरात्र में भक्त मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करेंगे। पहले नवरात्र पर हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली।

माता चिंतपूर्णी मंदिर चैत्र नवरात्र मेले, इन पर रहेगी पाबंदी-पढ़ें

राजधानी शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में भी भक्त शीश नवाने पहुंच रहे हैं। पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा-अर्चना की गई। मान्यता है कि नौ दिन मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है और घर परिवार में सुख-शांति आती है।

 

सुक्खू सरकार ने बदले IPS और HPS, अभिषेक होंगे DIG नार्दन रेंज धर्मशाला

कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि सूर्य के उत्तरायण के समय जो नवरात्र होते हैं उन्हें चैत्र नवरात्र कहा जाता है। नौ दिन माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है मां भक्तों की आराधना से प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान देती हैं। पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। सभी इन नवरात्र में अपने प्रदेश देश की उन्नति और शांति के लिए प्रार्थना जरूर करें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें