Categories
Top News KHAS KHABAR Dharam/Vastu

प्रथम गुप्त नवरात्र : मां काली की पूजा से चमकेगी किस्मत, जानें पूजा विधि और व्रत कथा

वर्ष में चार बार नवरात्र आते हैं। जिस प्रकार नवरात्र में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है उसी प्रकार गुप्त नवरात्र में दस महाविद्याओं की साधना की जाती है। गुप्त नवरात्र के दौरान साधक मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, माँ ध्रूमावती, माँ बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा करते हैं। आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ 30 जून यानी आज से हो गया है। पहले दिन कलश स्थापना के साथ 10 महाविद्याओं का पूजन प्रारंभ हो गया है।

गुप्त नवरात्र विशेषकर तांत्रिक क्रियाएं, शक्ति साधना, महाकाल आदि से जुड़े लोगों के लिए विशेष महत्त्व रखती है। इस दौरान देवी भगवती के साधक बेहद कड़े नियम के साथ व्रत और साधना करते हैं। इस दौरान लोग लंबी साधना कर दुर्लभ शक्तियों की प्राप्ति करने का प्रयास करते हैं।

गुप्त नवरात्र के पहले दिन मां काली की पूजा के दौरान उत्तर दिशा की ओर मुंह करके काली हकीक माला से पूजा करनी होती है। इस दिन काली माता के साथ आप भगवान कृष्ण की पूजा करनी चाहिए।

ऐसा करने से आपकी किस्मत चमक जाएगी। शनि के प्रकोप से भी छुटकारा मिल जाएगा। नवरात्रि में पहले दिन दिन मां काली को अर्पित होते हैं वहीं बीच के तीन दिन मां लक्ष्मी को अर्पित होते हैं और अंत के तीन दिन मां सरस्वती को अर्पित होते हैं।

गुप्त नवरात्र में मां काली की पूजा का महत्व

दस महाविद्याओं में मां काली प्रथम रूप है। मां काली का स्वरूप अत्यंत विकराल, अभंयकारी और मंगलकारी है. माँ काली का ये स्वरूप असुरों का नाश करने वाला है। यदि कोई व्यक्ति गुप्त नवरात्री के दौरान माँ काली की पूजा करता है तो उसके ऊपर सामने आसुरी शक्तियों का कोई असर नहीं होता।

मां काली की पूजा करने वाले व्यक्ति को रूप, यश, जय की प्राप्ति होती है। समस्त सांसारिक बाधाएं खत्म हो जाती है। मां काली ने चंड-मुंड का संहार किया था इसलिए इन्हे चामुण्डा के नाम से भी जाना जाता है। मां काली अपने गले मुंडमाला धारण करती हैं इनके एक हाथ में खड्ग दूसरे हाथ में त्रिशूल और तीसरे हाथ में कटा हुआ सिर होता है।

मां दुर्गा ने रक्तबीज नाम के असुर का वध करने के लिए काली का अवतार धारण किया था। मां काली की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय भी दूर हो जाता है। गुप्त नवरात्र में दो तरीकों से मां काली की पूजा की जाती है। जो लोग तांत्रिक विद्या हासिल करना चाहते हैं वह लोग इस दिन मां काली की तंत्र विद्या द्वारा उपासना करते हैं।

मां काली पूजन विधि-
  • गुप्त नवरात्र के पहले दिन सुबह ब्रम्ह मुहूर्त (सुबह 4 बजे) उठकर स्नान करने के पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
  • अब एक साफ चौकी पर गंगाजल छिड़क कर उसे शुद्ध कर लें. अब इस चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर घट स्थापना करें.
  • घट स्थापना करने के लिए मिट्टी, तांबे या स्टील के पात्र में जल भरकर चौकी पर रखें. अब इसके ऊपर एक नारियल को मौली और चुन्नी से लपेट कर कलश के ऊपर स्थापित करें.
  • अब चौकी पर मां काली की प्रतिमा या मूर्ति की स्थापना करें. अब मां काली की तस्वीर को रोली का टीका लगाएं.
  • तिलक करने के पश्चात मां काली को लाल पुष्पों की माला, पुष्प,फल, मिठाई, नैवेद्य आदि चढ़ाएं. और पुरे विधि विधान और श्रद्धा के साथ मां काली की पूजा करें.
  • अब मां काली के समक्ष सरसों के तेल या घी का दीपक प्रज्वलित करें. और श्रद्धा पूर्वक मां काली के मंत्रों का जाप करें.
  • देवी कवच, अर्गला स्तोत्र का पाठ करें. सबसे अंत में श्रीसूक्तम का पाठ करना चाहिए .
  • जिस आसन पर आप बैठते हैं उसका रंग लाल होना चाहिए.
  • अब मां काली की कथा सुने या पढ़ें. इस दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना भी बहुत उत्तम होता है.
  • माँ काली की कथा सुनने के पश्चात कपूर से आरती करें प्रसाद के रूप में मिठाई का भोग लगाएं.
  • यदि आपके पास मिठाई नहीं है तो आप मां काली को बताशे का प्रसाद भी चढ़ा सकते है.
  • अब सभी लोगों में प्रसाद बांट दें.और फिर स्वंय भी प्रसाद ग्रहण करें. अब मां काली से पूजा में हुई किसी भी प्रकार की गलती के लिए हाथ जोड़ कर क्षमा मांगे.

मां काली का मंत्र

ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै:

मां काली की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार दारुक नाम के राक्षस ने ब्रह्मा जी को प्रसन्न करके उनसे वरदान प्राप्त कर देवताओं और ब्राह्मणों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और स्वर्गलोक पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद सभी देवता भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी के पास गए। ब्रह्मा जी ने सभी देवताओं को बताया कि इस दुष्ट का संहार एक स्त्री ही कर सकती है। जिसके बाद सभी देवता भगवान शिव के पास गए और उन्होंने भगवान शिव को सभी बात बताई।

जिसके बाद भगवान शिव ने माता पार्वती की और देखा। माता पार्वती इस पर मुस्कुराई और अपना एक अंश भगवान शिव में प्रवाहित कर दिया जिसके बाद भगवान शिव के कंठ से विष से उस अंश ने अपना आकार धारण किया।जिसके बाद भगवान शिव ने अपना तीसरा नेत्र खोल दिया। उनके इस नेत्र से विकराल रूप वाली मां काली उत्पन्न हुई।मां काली के लालट में तीसरा नेत्र और चन्द्र रेखा थी। मां काली के भयंकर व विशाल रूप को देख देवता व सिद्ध लोग भागने लगे।

जिसके बाद मां काली का दारूक और उसकी सेना के साथ भंयकर युद्ध हुआ मां काली ने सभी का वध कर दिया। लेकिन मां काली का क्रोध शांत नहीं हुआ और मां काली के इस क्रोध से संसार भी जलने लगा। जिसके बाद भगवान शिव ने एक बालक रूप धारण किया और शमशान में लेट कर रोने लगे। जिसके बाद मां काली उन्हें देखकर मोहित हो गई। इसके बाद मां काली ने बालक रूपी भगवान शिव को अपने गले से लगाकर अपना दूध पिलाया। जिसके बाद उनका क्रोध भी शांत हो गया।

मां काली की आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली |

तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ||

तेरे भक्त जनों पे माता, भीर पड़ी है भारी |

दानव दल पर टूट पडो माँ, करके सिंह सवारी ||

सौ सौ सिंहों से तु बलशाली, दस भुजाओं वाली |

दुखिंयों के दुखडें निवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ||

माँ बेटे का है इस जग में, बड़ा ही निर्मल नाता |

पूत कपूत सूने हैं पर, माता ना सुनी कुमाता ||

सब पर करुणा दरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली ||

दुखियों के दुखडे निवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ||

नहीं मांगते धन और दौलत, न चाँदी न सोना |

हम तो मांगे माँ तेरे मन में, इक छोटा सा कोना ||

सबकी बिगडी बनाने वाली, लाज बचाने वाली |

सतियों के सत को संवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ||

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली |

तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ||

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
Categories
Top News Technology

जियो फाइबर ग्राहकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, आ रहा है “एंटरटेनमेंट बोनांजा”

सेट टॉप बॉक्स, इंटरनेट होम गेटवे और इंस्टालेशन – सब कुछ मुफ़्त

मुंबई। रिलायंस जियो ने जियो फाइबर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 22 अप्रैल से “एंटरटेनमेंट बोनांजा” लॉन्च करने की घोषणा की है। दरअसल, जियोफाइबर के 399 रुपए और 699 रुपए के प्लान्स बेसिक इंटरनेट प्लान्स थे, जिनमें 30 और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती थी। अब रिलायंस जियो ने इन प्लान्स के साथ एंटरटेनमेंट परोसने का ऐलान किया है। इन नए प्लान्स का फायदा नए व मौजूदा दोनों ग्राहक उठा सकते हैं।

हिमाचल : इस बार गर्मी बढ़ने के कारण जल्दी शुरू हुआ पर्यटन सीजन, होटलों में 90% तक बढ़ी ओसीक्यूपेंसी

घोषणा के मुताबिक यूजर्स 399 रुपये प्रति माह से शुरुपए होने वाले अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान के साथ 100 या 200 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त भुगतान करके 14 ओटीटी ऐप्स का मजा उठा पाएंगे। 100 रुपए अतिरिक्त दे कर ग्राहक जियो के एंटरटेनमेंट प्लान का लाभ ले सकेंगे जिसमें उन्हें 6 एंटरटेनमेंट OTT ऐप मिलेंगे। 200 रुपए के एंटरटेनमेंट प्लस प्लान में 14 ऐप शामिल किए गए हैं।

14 ऐप्स में डिज़्नी+ हॉटस्टार, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun Nxt, Discovery+, Hoichoi, Altbalaji, Eros Now, Lionsgate, ShemarooMe, Universal+, Voot Kids, JioCinema शामिल हैं। जियो फाइबर से एक समय में की डिवाइस जोड़े जा सकते हैं ऐसे में ग्राहक मोबाइल और टीवी दोनों पर इन ऐप्स के मनोरंजक कार्यक्रम देख सकेंगे।

एंटरटेनमेंट बोनांजा के तहत कंपनी ने अपने नए पोस्टपेड यूजर्स के लिए एंट्री कॉस्ट शून्य कर दी है। यानी यूजर्स को करीब 10 हजार रुपए कीमत की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी, जिनमें इंटरनेट बॉक्स (गेटवे राउटर), सेट टॉप बॉक्स और इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल हैं लेकिन इसके लिए ग्राहक को जियो फाइबर पोस्टपेड कनेक्शन का प्लान लेना होगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Shimla State News

हिमाचल: मां ने 9 माह के बच्चे के साथ उठाया यह खौफनाक कदम-कांप जाएगी रुह

फंदा लगाकर दी जान, कोटखाई क्षेत्र का मामला

शिमला। हिमाचल में जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र में मां ने अपने नौ माह बच्चे के साथ फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान 18 वर्षीय कमला और बच्चे की नौ माह के रोशन के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और शवों को कब्जे में ले लिया है।

इंदौरा में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

बता दें कि घटना कोटखाई पुलिस थाने के तहत रत्नाडी गांव की है। घटना रविवार की बताई जा रही है। जब कमला ने अपने बच्चे के साथ यह खौफनाक कदम उठाया, उस वक्त महिला का पति सागर मजदूरी करने गया था। सागर मूल रूप से नेपाल का निवासी है और कोटखाई क्षेत्र में मजदूरी का काम करता है।

हिमाचल पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा : पास करवाने को पैसे मांगने के आरोप में 5 युवक गिरफ्तार

सागर ने पुलिस को बताया कि जब वह काम से वापस घर पहुंचा तो देखा कि नौ महीने का बच्चा और मां फंदे से लटके हुए थे। यह देखकर उसने बगीचे के मालिक को सूचित किया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना कोटखाई से टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Una

ऊना का पारा चढ़ा, अधिकतम तापमान 41 डिग्री पार-कांगड़ा का 34.2 दर्ज

कल से हिमाचल में बदल सकता है मौसम

शिमला। पिछले 24 घंटे में हिमाचल में मौसम साफ रहा है। भुंतर, धर्मशाला और ऊना में लू ने परेशान किया है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक हैं। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक है। 17 अप्रैल को ऊना का पारा 41.2 डिग्री रहा। वहीं, आज केलांग का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मंडी : गाड़ी बैक करने के लिए परिजनों को उतारा, अगले ही मोड़ पर खाई में गिरी
विभिन्न क्षेत्रों का अधिकतम तापमान

17 अप्रैल को डलहौजी का अधिकतम तापमान 21.6, चंबा का 32.3, केलांग का 17.6, कांगड़ा का 34.2, धर्मशाला का 32, मनाली का 25.2, पालमपुर का 27.8, भुंतर का 32.3, हमीरपुर का 34.8, सुंदरनगर का 34.3, मंडी का 33.4, ऊना का 41.2, बिलासपुर का 35.3, कल्पा का 21.7, शिमला का 25.2. कुफरी का 18.8, जुब्बड़ हट्टी का 29, सोलन का 32.3 और नाहन का 34.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

हिमाचल : गोपनीय बैठकों में स्मार्टफोन ले जाने पर मनाही, नहीं शेयर कर सकेंगे सरकारी दस्तावेज
विभिन्न क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान

शिमला का न्यूनतम तापमान 15.9, सुंदरनगर का 13.2, भुंतर का 11.9, कल्पा का 6.8, धर्मशाला का 20.2, ऊना का 18.5, नाहन का 22.1, केलांग का 4.0, पालमपुर का 16.5, सोलन का 12.0, मनाली का 9.0, कांगड़ा का 16.7, मंडी का 15.1, बिलासपुर का 17.0, हमीरपुर का 16.8, चंबा का 13.2, डलहौजी का 16.1, कुफरी का 14.0, जुब्बड़ हट्टी का 18.4, पांवटा साहिब का 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Weather
वैशाख महीना शुरू-खरमास खत्म, इन तारीखों पर कर सकते हैं शुभ कार्य
कल से करवट बदल सकता है मौसम

हिमाचल में 18 अप्रैल तक मौसम साफ रहने के बाद मौसम फिर करवट बदल सकता है। आज और कल मैदानी/निचली पहाड़ियों और मध्य पहाड़ियों के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 19 अप्रैल को लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन व सिरमौर के अधिकतर क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

20 और 21 अप्रैल को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है। मैदानी क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। साथ मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र की अपडेट के अनुसार 19, 20 और 21 अप्रैल को निचले और मध्य पहाड़ियों पर अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra

अनुराग का मिशन-70, हरिपुर में HPCA ने शुरू किया क्रिकेट सब सेंटर-हुए ट्रायल

ट्रायल में करीब 80 युवाओं ने लिया हिस्सा, एक दो दिन में जारी होगी सूची

हरिपुर। अनुराग ठाकुर के मिशन-70 के तहत हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में एक नई पहल हुई है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने देहरा के हरिपुर में क्रिकेट सब सेंटर हरिपुर-गुलेर का शुभारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में आज युवा खिलाड़ियों के ट्रायल लिए, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया।

नए वेतनमान में बढ़ी सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी दान, 23,160 रुपए का दिया चेक

बता दें कि एचपीसीए ने अनुराग ठाकुर के मिशन 70 के तहत हिमाचल में अलग-अलग क्षेत्रों में सब सेंटर बनाए हैं, जिसके माध्यम से एचपीसीए युवा क्रिकेटरों को तराश रहा है। हरिपुर में यह ट्रायल पूर्व क्रिकेटर अशीम अग्रवाल की अध्यक्षता में एचपीसीए द्वारा बनाई गई कमेटी ने लिए। सब सेंटर के शुभारंभ पर उपस्थित डॉ. सुकृत सागर ने कहा कि युवा क्रिकेटरों के लिए इस तरह के प्रयास हमारे लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की शानदार पहल है। अनुराग ठाकुर हमेशा युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहे है। फिर बात चाहे सांसद खेल महाकुंभ की हो या एचपीसीए के मिशन-70 की।

राजगढ़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में अर्शप्रीत कौर ने बांधा समा, पहाड़ी कलाकारों ने जमाया रंग

डॉ. सुकृत ने कहा कि अनुराग ठाकुर के इन प्रयासों से गांवों में छुपी हुई युवा प्रतिभाओं को अगले स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा तो दूसरी और युवा नशे से भी दूर रहेंगे तथा शारीरिक व मानसिक रूप से भी स्वस्थ होंगे।

हरिपुर- गुलेर क्रिकेट सब सेंटर के शुभारंभ के लिए डॉ. सुकृत सागर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण धूमल व पूर्व मंत्री रविंदर सिंह रवि का क्षेत्र के युवाओं व जनता की तरफ से धन्यवाद किया। शुभारंभ व ट्रायल के बाद एचपीसीए समिति अध्यक्ष व पूर्व क्रिकेटर अशीम अग्रवाल ने बताया कि कुल 80-90 युवाओं ने आज ट्रायल दिया है, जिसमे सिलेक्ट हुए युवाओं की सूची एक दो दिन में जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एचपीसीए के मानकों पर एक सफल ट्रायल रहा है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 
Categories
Education Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचलः यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों की इकट्ठी की जा रही डिटेल, यहां दे सकते हैं जानकारी

पुलिस थानों के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा डेटा

शिमला। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंकाएं गहराती जा रही हैं। इसके चलते यूक्रेन में पढ़ रहे करीब 20 हजार भारतीय छात्र संकट में फंस गए हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं। किराया तीन गुणा होने के चलते फ्लाइट्स नहीं मिल रहीं हैं। छात्रों की गुहार सुनते हुए भारत सरकार ने उनकी सुरक्षित वापसी के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी बीच भारत सरकार ने यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों की डिटेल तैयार करने के निर्देश सभी राज्यों को दिए हैं। केंद्र के निर्देशों के बाद हिमाचल में भी युक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों की डिटेल तैयार की जा रही है। पुलिस थानों के माध्यम से डिटेल इकट्ठी की जा रही है। डिटेल इकट्ठी कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। अगर किसी का बेटा या बेटी युक्रेन में पढ़ रहे हैं तो वह इसकी जानकारी संबंधित पुलिस स्टेशन में दे सकते हैं।

हिमाचल शिक्षक महासंघ के वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने आज एक स्टेटमेंट जारी किया है। कहा है कि यूक्रेन से भारत के लिए फ्लाइट्स नहीं मिलने की बहुत सारी अपील मिली हैं। छात्रों से अपील है कि वे घबराएं नहीं और फ्लाइट बुक करने की कोशिश करते रहें। दूतावास ने कई एयरलाइंस की जानकारी भी स्टेटमेंट में शेयर की है। साथ ही कहा है कि अतिरिक्त फ्लाइट्स उपलब्ध कराने के भी प्रयास हो रहे हैं। इससे पहले भी दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अपील की थी कि वो अपनी मौजूदगी के बारे में दूतावास को जानकारी देते रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक मदद पहुंचाई जा सके। भारतीय दूतावास अपने नागरिकों की मदद करने के लिए यूक्रेन में अपना सामान्य कामकाज जारी रखेगा।

उधर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विश्व पटल पर यूक्रेन को लेकक जिस प्रकार से विवाद दिखाई दे रहा है और भारत सरकार ने भी भारतीयों को वापस आने की एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में केंद्र की सरकार को देश के सभी लोगों को सुरक्षित लाने पर जहां कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, हिमाचल सरकार को भी यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे प्रदेश के 18 सौ के करीब बच्चों को वापस लाने के लिए प्रयास करना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभिभावक भी इन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हम सब का यह नैतिक कर्तव्य है कि विदेश में पढ़ाई कर रहे इन बच्चों को इस मुश्किल घड़ी से सुरक्षित वापस लाया जा सके और जो किराए में लूट हो रही है उसे भी रोकने के लिए विदेश व नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मामला उठाया जाना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Solan State News

पूर्व विधायक चमन लाल गाचली नहीं रहे, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जताया शोक

सोलन। जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व मुख्य संसदीय सचिव रहे 75 वर्षीय चमनलाल गाचली का निधन हो गया है। चमन लाल गाचली ने आज सुबह परवाणु स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। सुबह करीब साढ़े चार बजे उन्‍होंने अपनी दवा खाई और जब साढ़े सात बजे चाय पीने के लिए उठाया गया तो वह उठे नहीं।

पिता ने पेंट-कोट और पगड़ी पहनकर दी शहीद को अंतिम विदाई, बोले – बेटा देश के काम आया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्ष 1977 से 1982 तक जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे चमन लाल गाचली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की प्रार्थना की है। आज शाम ही परवाणू के सेक्टर पांच स्थित रामबाग श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

चमनलाल गाचली अपने समय में तेज तर्रार नेता रहे। उनके निधन से कसौली निर्वाचन क्षेत्र समेत सियासत में उनके सहयोगी रहे लोगों में मायूसी छा गई है। वकालत से लेकर सियासी पिच पर अपने दमदार दाव पेंच के लिए वह जाने जाते थे। बतौर विधायक तो उन्हें कसौली का नेतृत्व करने का एक ही बार मौका मिला, लेकिन अपने उस कार्यकाल में उन्होंने कसौली विधानसभा क्षेत्र के मूलभूत मुद्दों को लेकर विधानसभा पटल व सरकार के समक्ष आवाज बुलंद की थी।

बंगाणा में सहायक लोक संपर्क अधिकारी का पद होगा सृजित, जयराम की घोषणा

उस दौरान वह मुख्य संसदीय सचिव भी रहे। वह 1977 से 1982 तक वह जनता पार्टी से विधायक रहे। उसी दौरान वह सीपीएस भी रहे। वह हिमाचल विकास कांग्रेस के महासचिव भी रहे। प्रो. प्रेम कुमार धूमल की भाजपा सरकार में एससी/एसटी निगम के चेयरमैन भी रहे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा जिला में आज 325 केस और 126 ठीक-दो दिन में 688 मामले

कुल आंकड़ा 54 हजार 092 पहुंचा, 51,443 हुए ठीक

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला में कोरोना एक्टिव केस 1,464 पहुंच गए हैं। कांगड़ा जिला में आज कोरोना के 325 मामले आए हैं। साथ ही 126 ठीक हुए हैं। आज भी किसी कोरोना पॉजिटिव की जान नहीं गई है। कल और आज कांगड़ा जिला में 300-300 से अधिक मामले आए हैं। दो दिन में 688 केस आए हैं। 10 जनवरी को 363 मामले आए थे।

नाहन : एनएच किनारे खड़े टिप्पर से टकराई पिकअप, दो घायल, एक पीजीआई रेफर

कांगड़ा जिला में कुल आंकड़ा 54 हजार 092 पहुंच गया है। अब तक 51 हजार 443 ठीक हुए हैं। अभी 1,464 एक्टिव केस हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,180 पहुंच गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Shimla

हिमाचल मौसम अपडेटः क्यों जारी हुआ येलो अलर्ट-जानने के लिए पढ़ें खबर

2 दिसंबर को पूरे हिमाचल में खराब रहेगा मौसम

शिमला। हिमाचल में दिसंबर माह में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की पिछले कल की अपडेट के अनुसार एक दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू व मंडी के उपरी क्षेत्रो में बारिश और बर्फबारी की संभावना थी। आज की अपडेट में एक दिसंबर को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा और सोलन व सिरमौर के अधिकतर क्षेत्रों में भी मौसम खराब रहने का अनुमान है। हालांकि 1 दिसंबर को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की व कुनिहार व सिरमौर के नाहन और पांवटा साहिब में मौसम साफ रहने की संभावना है। दो दिसंबर को पूरे हिमाचल में मौसम खराब हो सकता है। मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दो दिसंबर को मध्य पहाड़ियों पर अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शिमला में कोहरे का कहर-दो जगह 9 गाड़ियों में टक्कर, कई घायल-वाहनों को नुकसान

हिमाचल में पिछले कल यानी 27 नवंबर को ऊना का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सयिस रहा। वहीं, आज केलांग का न्यूनतम तापमान -4.0 डिग्री दर्ज किया गया। शिमला का न्यूनतम तापमान 6.5, सुंदरनगर का 3.0, भुतंर का 3.0, कल्पा का -0.7, धर्मशाला का 8.2, ऊना का 8.0, नाहन का 12.9, पालमपुर का 6.2, सोलन का 4.5, मनाली का 1.6, कांगड़ा का 7.7, मंडी का 5.1, बिलासपुर का 6.5, हमीरपुर का 5.2, चंबा का 5.2, डलहौजी का 5.7, कुफरी का 4.5, जुब्बड़ हट्टी का 8.5 और पांवटा साहिव का 8.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। हिमाचल में नवंबर माह अब तक सामान्य से 94 फीसदी कम बारिश हुई है। सामान्य बारिश 19.2 मिलीलीटर है और 1.1 मिलीलीटर बारिश हुई है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला में साढ़े 8 घंटे में तीन बार भूकंप, 10 बजकर 58 मिनट पर फिर झटका

सुबह दो बार डोली थी धरती

शिमला। हिमाचल के शिमला जिला में आज साढ़े 8 घंटे में तीन बार भूकंप रिकॉर्ड किया गया है। अभी कुछ देर पहले 10 बजकर 58 मिनट पर भूकंप रिकॉर्ड किया गया है। भूकंप की तीव्रता पहले दो भूकंप से ज्यादा थी। 3.6 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा।

हिमाचल ब्रेकिंग : राजधानी शिमला में दो बार डोली धरती, घरों से बाहर भागे लोग

बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अल सुबह दो बार धरती डोली। शिमला में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका 2 बजकर 21 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 आंकी गई है। वहीं भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। इसके कुछ ही देर बाद 2 बजकर 33 मिनट पर दूसरा झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 आंकी गई है।

हिमाचल : परवाणू में बहुमंजिला भवन ढहा, 5 लोग दबे, तीन को सुरक्षित निकाला

वहीं भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। जिस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए अधिकतकर लोग घरों में सो रहे थे। कुछ लोगों ने झटके महसूस किए तो घऱों से बाहर भागे। भूकंप में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। इससे पहले 23 नवंबर को मंडी जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मंगलवार रात 10 बजकर 02 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.9 रिकॉर्ड की गई थी। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें