Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

शिमला: निजी स्कूलों की मनमर्जी के खिलाफ मुखर हुआ अभिभावक मंच, किया प्रदर्शन

वर्दी, किताबों की कीमतों में 30 प्रतिशत वृद्धि को लेकर जताया ऐतराज़

शिमला। छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने बुधवार को निजी स्कूलों में फीस, वर्दी व किताबों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। मंच का कहना है कि फीस, ड्रेस और कॉपी-किताबों की कीमतों में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।

शिमला : रोहड़ू में भीषण अग्निकांड-जिंदा जला नाबालिग, पांच लोग झुलसे

छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने बताया कि इस बार भी फीस में बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह ड्रेस व किताबों की कीमतें भी 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं। इससे सीधे तौर पर हजारों परिवारों की जेब पर डाका डाला गया है। न्यायालय के निर्णय और सरकार इस पर रोक तो लगाते हैं लेकिन इन निर्णयों को स्कूल ठेंगा दिखाते हैं।

इस बार बर्फ के लिए तरसी ‘पहाड़ों की रानी’, पर्यटकों-व्यवसायियों के हाथ लगी निराशा

उन्होंने कहा कि सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने में असफल रही है। सरकार को जल्द इसको लेकर रेगुलेटरी कमीशन बनाकर कानून की स्थापना करनी चाहिए ताकि इस लूट पर अंकुश लगाया जा सके।

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

शिमला: बिथल में चौहान जनरल स्टोर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

शॉर्ट सर्किट माना जा रहा आग लगने का कारण

शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर में बुधवार सुबह भीषण अग्निकांड हुआ। सैंज से लगभग 5 किलोमीटर दूर गांव बिथल के चौहान जनरल स्टोर में आग लग गई, जिसमें करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह आग बुधबार सुबह करीब 5 बजे लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही रामपुर, झाखड़ी, कुमारसैन और बायल से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। करीब 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

शिमला : रोहड़ू में भीषण अग्निकांड-जिंदा जला नाबालिग, पांच लोग झुलसे

आग में चौहान जनरल स्टोर की 4 मंजिलों पर बने 10 से ज्यादा कमरे जलकर खाक हो गए। आग लगने से अंदर रखे करोड़ों के सामान का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है।

चंबा में नायब तहसीलदार ने 8 हजार में बेचा ईमान, पकड़ा भी गया

इस घटना में करोड़ों की लकड़ी से बनी खिड़कियां, दरवाजे तथा वायरिंग का समान जल गया है। कुमारसैन एसएचओ विलोचन नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, कुमारसैन से प्रशासन की ओर से तहसीलदार मौके पर पहुंचे। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

 

 

Categories
Top News Lifestyle/Fashion

ऐसे लोग भूलकर भी ना करें अमरूद का सेवन, वरना सेहत को पड़ जाएगा भारी

अमरूद के सिर्फ फायदे ही नहीं नुकसान भी हैं

नई दिल्ली। अमरूद तो आपने खाया ही होगा। अमरूद स्वाद और सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद होता है। इसके साथ ही इसमें अनेक पोषक तत्वों का भंडार होता है और इस वजह से यह कई बीमारियों से शरीर की रक्षा करता है। यानी कुल मिलाकर अमरूद किसी चमत्कारी फल से कम नहीं है।

स्वर्गीय वीरभद्र सिंह थे एक बॉक्सर, याद में करवाई जाएगी बॉक्सिंग चैंपियनशिप

सिर्फ यही नहीं, अमरूद के पत्ते भी सेहत के लिए लाभदायक होते हैं। ये भी कई बीमारियों से शरीर को बचाने में सक्षम हैं, क्योंकि इन पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं।

लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसके कुछ नुकसान भी हैं। अमरूद को कुछ बीमारियों में तो बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में ताकि आप अब से ही सावधान हो जाएं…

कांगड़ा: कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की गई जान-एक घायल
इन लोगों को नहीं करना चाहिए अमरूद का सेवन
  • जिन लोगों को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या है उन्हें इसका सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. अगर आपको अमरूद खाने के बाद उल्टी या पेट दर्द महसूस होता है तो वह इसे खाने से परहेज करें।
  • वहीं, जो लोग एक्जिमा जैसी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें भी इससे परहेज करना चाहिए। इससे त्वचा में जलन हो सकती है. इसके पत्तों का इस्तेमाल अर्क के रूप में बिल्कुल ना करें.
  • वहीं, जिन लोगों की सर्जरी होने वाली हो किसी तरह की उन्हें दो हफ्ते पहले से सेवन बंद कर देना चाहिए. इससे ब्लड सर्कुलेशन में परेशानी आ सकती है।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला को भी अमरूद नहीं खाना चाहिए. साथ ही जिन लोगों को सर्दी जुकाम उन्हें भी अमरूद का सेवन नहीं करना चाहिए. इसकी तासीर ठंडी होती है जो सर्दी को ट्रिगर कर सकती है।
  • शुगर के मरीजों को भी इसका सेवन कम करना चाहिए. अगर खाते भी हैं तो ब्लड शुगर अपना जरूर चेक करवाएं, तो अब से सावधानी बरतनी चाहिए।
इंडिगो कंपनी कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए शुरू करेगी दो उड़ानें-ये रहा शेड्यूल

बिग बॉस की इस विनर के चेहरे का हुआ बुरा हाल, तस्वीरें देख फैंस हो गए हैरान 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें