Categories
Himachal Latest Hamirpur State News

हमीरपुर : गलोड़ में लगेगा मल्टी स्पेशियलिटी कैंप, विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे चेकअप

निशुल्क दवाइयां और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी

हमीरपुर। हिमाचल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 17 दिसंबर को हमीरपुर जिला के गलोड़ के हेल्थ वेलनेस सेंटर में बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इस शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों का चेकअप करेंगे।

Breaking : एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी-देखें

 

उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला के गलोड़ में आयोजित होने वाले इस शिविर में जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, चर्म रोग, सर्जरी, नेत्र रोग, हड्डी रोग, मनोरोग, नाक, कान और गला रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इसमें अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी।

HRTC पेंशनर्ज को परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति का मिला समर्थन

 

स्वास्थ्य मेले में रक्तचाप तथा मधुमेह की जांच, मोबाइल एक्स-रे, ट्रूनॉट मशीन द्वारा बलगम की जांच, निशुल्क दवाइयां और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस दौरान आभा और आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। ज्ञानवर्द्धक प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों को जागरुक किया जाएगा। हमीरपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्रवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

13 दिसंबर, 2023 राशिफल : वृषभ राशि वालों की चमकेगी किस्मत, क्या कहती आपकी राशि, पढ़ें

हिमाचल कैबिनेट विस्तार : राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा ने मंत्री पद की ली शपथ

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन

हिमाचल : विधायक रवि ठाकुर ने नकारे पूर्व मंत्री के आरोप, बोले-करेंगे मानहानि का दावा 

Breaking : नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल: जुकाम, बुखार और गले में हो खराश तो जाएं अस्पताल-करवाएं कोरोना टेस्ट

अपने आप को कर लें आइसोलेट
शिमला। बाहरी कई देशों में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है। भारत सरकार ने सभी राज्यों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद हिमाचल स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक मुहैया करवा दिया है। लोगो से भी कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है।
हिमाचल मिशन डि-नोटिफाई- सड़कों पर उतरी भाजपा, शिमला में प्रदर्शन
स्वास्थ्य विभाग के उप-निदेशक रमेश चंद ने कहा कि विभाग कोरोना से निपटने के लिए तैयार है और बीते दो साल भी स्वास्थ्य विभाग ने अच्छा काम किया है और अब कोरोना का नया वेरिएंट दस्तक दे रहा है, जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिला के अस्पतालों में दवाइयों का पूरा स्टॉक है और कोविड सेंटर भी पहले से ही बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि नए कोरोना वेरिएंट के लक्षण भी पहले जैसे हैं और जुकाम, बुखार और गले में खराश जैसे लक्षण आएं तो तुरंत अस्पताल जाकर  टेस्ट करवाएं ओर अपने आप को आइसोलेट कर लें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है।
बता दें कि कोरोना को लेकर सचिव स्वास्थ्य ने भी प्रदेश के सभी सीएमओ, एमएस और मेडिकल कॉलेज के प्रमुखों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  बैठक की है। बैठक में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। RAT की जगह RTPCR टेस्ट करने का निर्णय भी लिया गया है। लोगों से कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लेने का भी आह्वान किया है।