Categories
Top News Himachal Latest Crime Kullu State News

कुल्लू में बड़ा हादसा : खाई में गिरी जेसीबी, चार की मौत-तीन घायल

तीन गंभीर घायलों को पहुंचा गया बंजार अस्पताल

कुल्‍लू। जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा पेश आया है। गाड़ा गुशैणी में पेड़चा मार्ग पर एक जेसीबी सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के समय जेसीबी पर सात लोग सवार थे। इनमें से चार की मौत हो गई है और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार पहुंचाया गया।

मंदिर में दी जा रही थी बलि, बकरे की जगह काट दिया युवक का सिर, मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार काम पर जा रही जेसीबी पेड़चा मार्ग पर अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना 108 एंबुलेंस, पुलिस और प्रशासन को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गए।

मंडी : युवक ने मंगवाया था फोन, 5 हजार में मिला टूटी बेल्ट-पर्स और फटे जूते

हादसे में घायल लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार लाया गया। यहां पर तीन गंभीर घायलों को बंजार अस्पताल पहुंचा गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

मृतकों व घायलों की हुई पहचान

सड़क हादसे में मरने वाले चारों लोगों की पहचान हो गई है। इनमें प्यारदासी (55) गांव फागुधार डाकघर चेथर तहसील बंजार, डाबे राम (55) गांव घाट डाकघर चेथर तहसील बंजार, भीम सिंह (57) गांव तान्दी तहसील बन्जार और होम राज जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई है। वहीं, पैनू राम गांव मसलेहड़ डाकघर मोहनी तहसील बन्जार, चमन लाल गांव शिल्ह डाकघर व तहसील बंजार और तारा चन्द गांव शिल्ह डाकघर व तहसील बन्जार जिला कुल्लू घायल हुए हैं। इनको बंजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर किया गया है।

कांगड़ा जिला में यहां खुलेंगी उचित मूल्य की दुकानें, 17 फरवरी तक करें आवेदन

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Categories
Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

हिमाचल : सड़क हादसे, करंट लगने, सांप के काटने और गिरने से चार की मौत

बरसात में अब तक 360 लोगों की जा चुकी है जान

शिमला। हिमाचल में 6 सितंबर से 7 सितंबर अब तक चार लोगों की जान गई है। इसमें सड़क हादसे, करंट लगने, छत से गिरने और सांप के काटने से एक-एक की मृत्यु हुई है। बिलासपुर में करंट लगने, किन्नौर में सड़क हादसे, मंडी में छत से गिरने और शिमला में सांप के काटने से एक-एक ने दम तोड़ा है। हिमाचल में इस बरसात में अब तक 360 लोगों की जान जा चुकी है। शिमला में 57, किन्नौर में 45, चंबा में 39, कांगड़ा में 34, मंडी में 31, सिरमौर में 29, सोलन में 27, लाहौल स्पीति में 24, कुल्लू में 22, ऊना में 21, बिलासपुर में 17 और हमीरपुर में 14 की जान गई है। अभी 13 लोग लापता हैं। किन्नौर में चार, कुल्लू में तीन, चंबा और लाहौल-स्पीति में दो-दो, कांगड़ा व सोलन में एक-एक लापता है। अब तक 636 पशु पक्षियों की मौत हो चुकी है।

हिमाचल में हादसाः खाई में गिरी कार, एनएच महिला जेई की गई जान-एक घायल
सड़क हादसों में 181 लोगों ने तोड़ा दम

हिमाचल में इस बरसात में सड़क हादसों में 181, लैंडस्लाइड से 53, डूबने से 31, सांप के काटने से 13, बाढ़/बादल फटने से 10, करंट लगने से 7, छत आदि से गिरने से 47, आग से 2 और अन्य कारणों से 15 की जान गई है। सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें शिमला में 41 हुई हैं। सोलन में 24, सिरमौर में 23, चंबा में 20, ऊना में 17, मंडी में 15, कांगड़ा व बिलासपुर में 8-8, हमीरपुर में 7, किन्नौर, कुल्लू व लाहौल स्पीति में 6-6 की मृत्यु रोड़ एक्सीडेंट में हुई है। लैंडस्लाइड से किन्नौर में 37, कांगड़ा में 10, शिमला व सिरमौर में दो-दो और लाहौल स्पीति और मंडी में एक-एक की जान गई है।

हिमाचल के इन पूर्व विधायक के घर पर चोरी का प्रयास, मामला दर्ज

बाढ़/बादल फटने से लाहौल स्पीति में 8 और चंबा में दो की मृत्यु हुई है। डूबने से कांगड़ा में 11, कुल्लू और मंडी में 4-4, बिलासपुर, हमीरपुर, लाहौल स्पीति, शिमला, सिरमौर में दो-दो, चंबा और ऊना में एक-एक की मृत्यु हुई है। आग से कुल्लू और ऊना में एक-एक की जान गई है। सांप के काटने से कांगड़ा में चार, ऊना में तीन, बिलासपुर, हमीरपुर  में दो-दो, मंडी और शिमला में एक-एक की मृत्यु हुई है। बिलासपुर में तीन, किन्नौर, मंडी, शिमला, सिरमौर में एक-एक ने करंट लगने से जान गंवाई है। छत आदि से गिरने पर चंबा में 16, शिमला में 10, मंडी में 9, कुल्लू में चार, हमीरपुर में तीन, सिरमौर में दो, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन में एक-एक की मृत्यु हुई है।

धर्मशालाः पोषण अभियान पर जागरूकता रैली, जंक फूड छोड़ने की अपील
अब तक 96,799.759 लाख का नुकसान

वहीं, किन्नौर और शिमला में एक-एक सड़क मार्ग बंद है। हिमाचल में बरसात में अब तक 96,799.759 लाख का नुकसान हुआ है। इसमें पीडब्ल्यूडी को 56,807.8 लाख, जल शक्ति विभाग को 28496.7 लाख, बिजली बोर्ड को 462.6 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 60.9 लाख, प्रारंभिक शिक्षा विभाग को 19.45 लाख, हायर एजुकेशन को 45.08 लाख, ग्रामीण विकास विभाग को 236.99 लाख और शहरी विकास विभाग को 850.47 लाख की चपत लगी है। इसके अलावा कृषि को 4565.44 लाख और बागवानी को 2887.57 लाख का नुकसान हुआ है। बरसात में अब तक 148 कच्चे और पक्के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, 764 कच्चे और पक्के घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।

पति के जिंदा रहते यहां पत्नी बिताती है विधवा का जीवन, बड़ी अजब है कहानी, पढ़ें
report

https://youtu.be/Wlcr6OWHn8U

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें