तीन गंभीर घायलों को पहुंचा गया बंजार अस्पताल
कुल्लू। जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा पेश आया है। गाड़ा गुशैणी में पेड़चा मार्ग पर एक जेसीबी सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के समय जेसीबी पर सात लोग सवार थे। इनमें से चार की मौत हो गई है और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार पहुंचाया गया।
मंदिर में दी जा रही थी बलि, बकरे की जगह काट दिया युवक का सिर, मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार काम पर जा रही जेसीबी पेड़चा मार्ग पर अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना 108 एंबुलेंस, पुलिस और प्रशासन को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गए।
मंडी : युवक ने मंगवाया था फोन, 5 हजार में मिला टूटी बेल्ट-पर्स और फटे जूते
हादसे में घायल लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार लाया गया। यहां पर तीन गंभीर घायलों को बंजार अस्पताल पहुंचा गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
मृतकों व घायलों की हुई पहचान
सड़क हादसे में मरने वाले चारों लोगों की पहचान हो गई है। इनमें प्यारदासी (55) गांव फागुधार डाकघर चेथर तहसील बंजार, डाबे राम (55) गांव घाट डाकघर चेथर तहसील बंजार, भीम सिंह (57) गांव तान्दी तहसील बन्जार और होम राज जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई है। वहीं, पैनू राम गांव मसलेहड़ डाकघर मोहनी तहसील बन्जार, चमन लाल गांव शिल्ह डाकघर व तहसील बंजार और तारा चन्द गांव शिल्ह डाकघर व तहसील बन्जार जिला कुल्लू घायल हुए हैं। इनको बंजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर किया गया है।