Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Una State News

ऊना पुलिस की बड़ी कामयाबी : ड्रग सप्लायर मंजूर अहमद गनी अनंतनाग से गिरफ्तार

हरोली और अनंतनाग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया

ऊना। नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश की ऊना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। ऊना पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से मेन ड्रग सप्लायर मंजूर अहमद गनी को पकड़ लिया है।  मंजूर अहमद गनी अनंतनाग का रहने वाला है जो कि ड्रग सप्लायर के साथ-साथ मादक पदार्थ का उत्पादक भी है । पुलिस उसे पकड़कर हरोली थाना ले आई है। मंजूर अहमद काफी समय से फरार चल रहा था और कोर्ट उसे भगोड़ा घोषित कर चुका था।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि ऊना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से अनंतनाग पुलिस के संपर्क में थे। दो दिन पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम को अनंतनाग भेजा गया। इस दौरान अनंतनाग पुलिस और हरोली पुलिस टीम ने मिलकर मंजूर अहमद गनी पुत्र गुलाम नवी गनी को गिरफ्तार कर लिया। मंजूर अनंतनाग जिला के गांव कंवानाल का रहने वाला है। आरोपी को रविवार सुबह ही हरोली थाना लाया गया। अनंतनाग गई पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर गुरध्यान शर्मा, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल नीरज कुमार और बलजीत सिंह शामिल थे।

लोकसभा सचिवालय में निकली भर्ती, भरे जाएंगे 13 पद-जल्द करें आवेदन

बता दें कि 30 मई, 2020 को हरोली पुलिस ने अमराली में सड़क किनारे खड़े ट्रक से लगभग 18 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद की थी, जिसे 60 बोरियों में भरा हुआ था। इस मामले में हरोली पुलिस थाना में धारा 15, 25, 27A, 28, 29, 30, 8C-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया था।

शिमला : गर्ल्स कॉलेज RKMV में भिड़ी ABVP-SFI की छात्राएं, रॉड व डंडों से किया हमला

डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंजूर अहमद गनी को गिरफ्तार करने के लिए 2 बार अनंतनाग का दौरा किया था, लेकिन उसके स्थानीय संबंधों के कारण आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। बाद में कोर्ट ने मंजूर अहमद गनी को PO घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने एसपी अर्जित सेन ठाकुर के मार्गदर्शन में हरोली के डीएसपी अनिल कुमार और एसएचओ सुनील संख्यान के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास जारी रखे और मंजूर अहमद नवी अनंतनाग से पकड़ा गया।

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-‘लोकतंत्र की हत्या कर रही सुक्खू सरकार’

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें