Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Bilaspur

बिलासपुर: घुमारवीं शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़े तो कटेगा ऑनलाइन चालान

शहर में लगाए गए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

बिलासपुर। घुमारवीं शहर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालक अब कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे। शहर में लगाए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से ऑनलाइन चालान कटेंगे। इस सिस्टम का ट्रायल शनिवार से शुरू हो गया है। 15 दिन तक ट्रायल होने के बाद यह सिस्टम पूरी तरह से यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करना शुरु कर देंगा।

ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए ग्रांट जारी, केंद्र से मिली 225 करोड़ की पहली किस्त

यातायात नियमों की अवहेलना करने पर ऑनलाइन चालान सीधे वाहन मालिक के पास पहुंच जाएगा। साथ ही हाईवे पर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी यह सिस्टम महत्वपूर्ण साबित होंगा। घुमारवीं शहर में सिविल अस्पताल के नजदीक हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। हाई रेजुलेशन वाले इन कैमरों की मदद से दिन और रात हाईवे की निगरानी होगी।

ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए ग्रांट जारी, केंद्र से मिली 225 करोड़ की पहली किस्त

शहर में 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से ज्यादा गति होने पर वाहन का चालान होगा। साथ ही दुपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर चालान मालिक के घर पहुंच जाएगा।

दिल लूट रही ये इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलती है 300 किलोमीटर

चालान की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी वाहन मालिक को पहुंच जाएगी। रात को देखने में सक्षम इन कैमरों में वाहन का नंबर दर्ज होता है। जैसे ही कोई वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसकी नंबर प्लेट इस कैमरे में ट्रैप हो जाएगी। बिलासपुर कंट्रोल रूम में चालान बनेगा। इसके साथ ही किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल वाहन या क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं की जांच के लिए भी यह कैमरे उपयोगी साबित होंगे।

शिमला के इन क्षेत्रों में खोली जाएंगी 11 उचित मूल्य की दुकानें

डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि शहर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित कर दिया गया है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के ऑनलाइन चालान होंगे। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि नियमों का पालन करें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें