

-
Himachal Latest
-
-
-
-
-
-
-
Trending News
-
-
-
-
आरोपी ने कुछ पैसे अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए, होगी गिरफ्तार
शिमला। हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने दावा किया है कि कांस्टेबल पेपर लीक मामले में सोलन मॉड्यूल के किंग पिन को हिमाचल और राजस्थान पुलिस गिरफ्तार करने की हर संभव कोशिश कर रही है। डीजीपी संजय कुंडू ने ट्वीट कर लिखा कि मॉड्यूल का सरगना संदीप टेलर, आयकर विभाग चित्तौड़गढ़, राजस्थान में कर-सहायक के पद पर कार्यरत है।
इन्होंने पैसे कैश और ऑनलाइन मोड से प्राप्त किए और कुछ पैसे अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर भी किए, जिससे उनकी पत्नी भी मुल्जिम बन गई हैं। उनकी पत्नी राजस्थान सरकार में TGT है। ऐसे में जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पेपर लीक मामले में जो भी दोषी है वो कहीं भी हो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। वहीं कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार कांग्रेस के हिसाब से नहीं काम करेगी और ऐसा संभव नहीं कि कांग्रेस के हिसाब से ही सब काम हो।
सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है और जैसे ही यह पेपर लीक हुआ मामला दर्ज कर जांच के लिए एसआईटी बनाई गई और आरोपियों को पकड़ा गया है। इस मामले के तार बाहरी राज्यो में जुड़े हैं जिसको देखते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है। कांग्रेस राजनीति करना चाह रही है लेकिन सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता
हुनरबाज के फिनाले में पहुंचने के लिए वोट की जरूरत
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइन्स कलर्स टीवी के हुनरबाज देश की शान शो में धमाकेदार प्रस्तुति के साथ टीम शीर्ष 8 में पहुंच गई है। अब वोटिंग के जरिए हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा शो के फिनाले में पहुंचेगा। अगर आप हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा की प्रस्तुतियों के कायल हैं तो उन्हें फिनाले में देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें।
वहीं, हिमाचल पुलिस के डीजीपी (DGP) संजय कुंडू ने भी लोगों से हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइन्स को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। संजय कुंडू द्वारा जारी एक पत्र में उन्होंने कहा है कि क्षमता और योग्यता के कारण हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा टीम शीर्ष 8 अंतिम प्रतियोगियों में पहुंच गई है। इसलिए टीम को शो के फिनाले तक पहुंचने के लिए वोटिंग के जरिए दर्शकों के समर्थन की जरूरत है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने और उनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन के लिए मतदान के माध्यम से उन्हें हमारे समर्थन से प्रोत्साहित करने का समय आ गया है।
इसलिए आपसे अनुरोध है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा टीम हारमनी ऑफ द पाइन्स के लिए सक्रिय रूप से वोट करें। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि आप अपने परिवार के सदस्यों को भी वोट करने के लिए प्रोत्साहित करें। जहां तक संभव हो सके लोगों को इस बारे में बताएं और वोट करने के लिए प्रेरित करें।
ऐसे करें वोट
वोटिंग लाइन्स आज रात 9 बजे से खुलेंगी और सोमवार सुबह 10 बजे तक खुली रहेंगी। ऐसे में आज रात 9 बजे शनिवार, रविवार और सोमवार सुबह 10 बजे तक वोट कर सकते हैं। वोटिंग करने के लिए Voot App (ऐप फ्री है) डाउनलोड करें या www.voot.com पर जाएं। इसमें कलर्स टीवी पर हुनरबाज देश की शान खोजें। इसके बाद Vote Now पर क्लिक करें। इसके बाद हारमनी ऑफ द पाइन्स हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा पर Tap करें। सबमिट बटन दबाकर वोट करें।
शिमला। हिमाचल के डीजीपी (DGP) संजय कुंडू ने कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां विधानसभा के रजियाणा निवासी सुरेश कुमार की कथित हत्या का मामला दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के समक्ष उठाया है।
उन्होंने इस बारे कमिश्नर ऑफ पुलिस दिल्ली को पत्र लिखा है। साथ ही आग्रह किया है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर व्यक्तिगत तौर पर मामले में हस्तक्षेप करें और मामले की जांच से जुड़ें संबंधित पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी करें, ताकि सुरेश कुमार के परिजनों को न्याय मिल सके।
बता दें कि सुरेश कुमार 30 पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद निवासी रजियाणा पंचायत जिला कांगड़ा हिमाचल पिछले 14 साल से विकासपुरी उत्तमनगर दिल्ली में पेस्ट्री पैलेस बेकरी में काम करता था। 22 फरवरी को पश्चिम विहार पार्क नई दिल्ली में सुरेश कुमार और आशु नाम के व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
इसके बाद सुरेश कुमार का शव पश्चिम विहार पार्क में मिला। मामला 24 फरवरी को हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में भी उठा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाउस में मामला कमिश्नर ऑफ पुलिस के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। इसके मध्यनजर डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू ने मामले को कमिश्नर ऑफ पुलिस दिल्ली के समक्ष उठाया है।
डीजीपी संजय कुंडू ने भी बैंड के सदस्यों को दी बधाई
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और डीजीपी संजय कुंडू ने “हारमनी ऑफ द पाइंस” हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा को बधाई दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा कि गर्व की बात है कि कलर्स टीवी के प्रसिद्ध शो हुनरबाज में हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है। पुलिस बैंड “हारमनी ऑफ द पाइंस” ने अपने हुनर के माध्यम से प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया और एक प्रेंक के माध्यम से कोविड से बचाव के लिए मास्क पहनने का संदेश भी दिया।
डीजीपी संजय कुंडू ने अपनी टीम की इस परफॉर्मेंस के लिए सभी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंड में शामिल पुलिस कर्मी हिमाचल का नाम देश भर में और ऊंचा करेंगे।
बता दें कि “हारमनी ऑफ द पाइंस” हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले हुनरबाज देश की शान में पहुंचा है। रविवार रात को प्रसारित हुए एपिसोड में हिमाचल पुलिस बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी है। पुलिस बैंड अगले राउंड में पहुंच गया है। बैंड विजय कुमार की अगुवाई में मुंबई गया है। इसमें कृतिका तनवर और कार्तिक आदि कलाकार हैं।
“हारमनी ऑफ द पाइंस” हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा देश का पहला ऐसा बैंड है जोकि सरकार से अधिकारिक रूप से मंजूरशुदा है। पुलिस बैंड को देश में कहीं भी परफॉर्मेंस करने की छूट है। “हारमनी ऑफ द पाइंस” हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा का गठन 1996 में हुआ था। उस वक्त बैंड में 7 सदस्य थे। कोई अच्छा प्रैक्टिस रूम नहीं था और न ही अच्छे वाद्य यंत्र थे। बस था तो पैशन। इसी जोश और जुनून ने हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा को आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है।