Categories
Top News Himachal Latest Crime Sirmaur State News

पांवटा साहिब : कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

भुंगरनी रोड पर पेश आया हादसा, कार चालक की तलाश में पुलिस

नाहन। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में भुंगरनी रोड पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर पांवटा साहिब की तरफ आ रहे थे और विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार युवक को कुचल कर निकल गई।

कोपड़ लाहड़ में पटरी से उतरा रेल इंजन, पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग बाधित

जानकारी के अनुसार हादसा बीती देर रात दस बजे के करीब हुआ है। पुलिस को स्थानीय सिविल अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल लाया गया है। शुरुआती जांच में पता लगा है कि 21 वर्षीय धनी राम पुत्र सोहन निवासी मत्रालियां और गौरव पुत्र फकीर चंद भुंगरनी रोड पर आ रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

शिमला : -2 डिग्री तापमान के साथ सीजन का सबसे ठंडा दिन आज, जमने लगा पानी

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया। वहां पर डॉक्टर ने धनीराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने हादसे पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें