Categories
Top News National News ENTERTAINMENT

शाहरुख खान की Byju ऐड पर रोक, लोग बोले- पहले अपने बच्चे को दो अच्छे संस्कार

आर्यन खान के जेल जाने से एक्टर को हो रहा करोड़ों का नुकसान

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का समय खराब चल रहा है। एक तरफ उनका बेटा आर्यन खान जेल में है दूसरी तरफ शाहरुख को उसकी वजह से करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी बायजू (Byju) के एड-टेक चीफ ने शाहरुख के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। बायजू किंग खान के लिए सबसे बड़े स्पॉन्सरशिप डील्स में से एक था। बायजू अपने ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए अभिनेता को सालाना 3-4 करोड़ रुपए का भुगतान करता है। शाहरुख साल 2017 से इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा अभिनेता हुंडई, एलजी, दुबई टूरिज्म, आईसीआईसीआई और रिलायंस जियो जैसी कई कंपनियों का भी चेहरा हैं।

आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज, 8 साथियों के साथ रहना पड़ेगा जेल में

बताया जा रहा है कि कंपनी पिछले कुछ दिनों से ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तीखी आलोचनाओं का सामना कर रही है। लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान को लेकर काफी आगबबूला हैं। उनका कहना है ऐसे व्यक्ति से लर्निंग ऐप का प्रचार कराना ठीक नहीं जो खुद अपने बच्चे को अच्छे संस्कार और कानून की जानकारी नहीं दे सकता। यह कंपनी की छवि को प्रभावित करेगा। यही कारण है कि एडवांस बुकिंग होने के बावजूद एक्टर से जुड़े सभी विज्ञापन पर रोक लगा दी गई है।

जमानत पर फैसले से पहले ही जेल पहुंचा शाहरुख का बेटा, सामने आई तस्वीरें

बायजू का पिछले दो साल में ब्रिक एंड मोर्टार कोचिंग इंस्टीट्यूट, आकाश इंस्टीट्यूट सहित कई बड़े संस्थानों का टेकओवर करने के बाद भारत के साथ-साथ विदेशों में जबरदस्त ग्रोथ हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अभिनेता को अपने विज्ञापनों से इसलिए हटा दिया है, क्योंकि वह उनके बेटे आर्यन खान के विवाद को देखते हुए उनके साथ जुड़ना नहीं चाहती। हालांकि, इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी ने उन्हें अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूरी तरह से हटा दिया है या नहीं।

हिमाचल : ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को रोका तो बाइक के साथ पुलिस कर्मी को घसीटते ले गए

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Ewn24News का whatsapp Group करें Join