चार पंचायतों को जोड़ने वाली थी एक मात्र सड़क, लोगों में हाहाकार
इंदौरा। भारी बारिश के कारण कांगड़ा जिला में कई जगह पर भारी नुकसान हुआ है। साथ ही हिमाचल की सीम से सटे पंजाब के पठानकोट में भी काफी तबाही मची है। पठानकोट एयरपोर्ट को जाने वाली एकमात्र सड़क चक्की खड्ड में आई बाढ़ के कारण बह गई है। चक्की खड्ड में पानी आने से सड़क का 100 मीटर का हिस्सा चक्की खड्ड में समा गया। करीब 50 मीटर तक आर्मी एरिया की दीवार रास्ते सहित चक्की खड्ड में समा गई है। पुलिस ने स्थिति को देख पूरी तरह से रास्ते को बंद कर दिया है। अब पूरी तरह से रास्ता कट जाने के कारण दोनों सड़क के दोनों तरफ स्थानीय लोग फंस गए हैं। यह सड़क कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की पंचायत माजरा, मोहटली और एयरपोर्ट को आपस में जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है।
एडवेंचर एक्टिविटी के लिए आ रहे हैं हिमाचल तो पहले पढ़ लें ये खबर
बता दें कि पठानकोट एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क हिमाचल प्रदेश की चार पंचायतों को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है। इनमें पंचायत सीरत, पंचायत मोटली, पंचायत डमटाल और माजरा पंचायत आती हैं। गांव माजरा में काफी क्रशर लगे हुए हैं। इसके चलते हर रोज सैकड़ों ट्रक क्रशर सामग्री लेकर इसी सड़क से गुजरते हैं। इस सड़क के खस्ताहाल होने से यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका बनी हुई है।
हिमाचल के नए मुख्य सचिव आरडी धीमान ने संभाला पदभार
करीब दो साल पहले भी यह सड़क चक्की दरिया में पानी के तेज बहाव की वजह से बह गई थी। उस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये के करीब क्रेटवाल लगाकर इसकी मरम्मत कर दी गई थी। फिलिंग के लिए एक ठेकेदार को करीब 21 लाख रुपये का टेंडर भी अलाट किया गया था, लेकिन एक साल बीत जाने पर भी उक्त ठेकेदार द्वारा काम पूरा नहीं किया गया। इसके बावजूद विभाग द्वारा ठेकेदार को आधे से ज्यादा पेमेंट भी कर दी गई है।
हिमाचल कैबिनेट : भरे जाएंगे क्लर्क और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 51 पद
लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर होने वाली राजनीति भी सड़क के बहने के पीछे बड़ा कारण है। लोगों का कहना है कि राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते ही ठेकेदार को काम पूरा होने से पहले ही आधे से अधिक भुगतान भी कर दिया गया है।
आनी: भारी बारिश बनी श्रीखंड यात्रा में बाधा, नाले में मलबा-दो वाहन क्षतिग्रस्त
एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बलदेव सिंह ने बताया कि इस सड़क के 2 करोड़ के टेंडर ठेकेदार को अलाट कर दिए गए हैं। 21 करोड़ की कंटेनिग डिजास्टर फिलिंग वाल बनाने के लिए केंद्र सरकार को इसकी डीपीआर बनाकर भेज दी गई है। जल्द ही इसका अप्रूवल आने की उम्मीद है।