Categories
Top News National News State News

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमृतपाल गिरफ्तार-इंटरनेट सेवाएं बंद

नकोदर के पास से 6 साथियों सहित धरा

जालंधर। पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक पर बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल और उसके 6 साथियों को हिरासत में लिया है। उन्हें जालंधर के नकोदर के पास मैहतपुर थाने के तहत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हथियार और दो गाड़ियां बरामद की हैं। वहीं, पंजाब में रविवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। जगह जगह दबिश दी जा रही थी। अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं। इसमें से 2 हेट स्पीच के संबंधित हैं।

हिमाचल पुलिस के DIG विमुक्त रंजन SPG में देंगे सेवाएं, हुई नियुक्ति

पंजाब सरकार की तरफ से आए बयान के अनुसार सार्वजनिक सुरक्षा के हित में पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस (SMS) सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च (12घंटे) से 19 मार्च (12 घंटे) तक निलंबित रहेंगी।

बता दें कि अमृतपाल की लोकेशन का पता चलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस की 50 से ज्यादा गाड़ियां अमृतपाल और उसके साथियों का पीछा कर रही थीं। कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर आई थी कि एंटी नेशनल एलीमेंट अमृतपाल पर हमले की योजना बना रहे हैं और अमृतपाल पर हमला करके कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं।
खालिस्तानी ताकतों को एकजुट करने वाला अमृतपाल सिंह (30) पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन संचालित करता है। ये संगठन एक्टर-एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने बनाया था। 15 फरवरी 2022 को दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद इस संगठन की कमान कुछ महीने पहले ही दुबई से लौटे अमृतपाल सिंह ने संभाली और उसे प्रमुख बनाया गया।
पिछले महीने ही अमृतपाल और उसके साथियों ने पंजाब के अजनाला में हथियारों से लैस होकर थाने पर हमला कर दिया था। अपहरण और दंगों के आरोपियों में से एक तूफान की रिहाई को लेकर पुलिस स्टेशन पर यह धावा बोला था। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें