Categories
Top News KHAS KHABAR Jobs/Career State News

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 मार्च है लास्ट डेट

भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती 2023 में भाग लेने के इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन करें। अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो गई है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च शाम पांच बजे तक है।

HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट निकाला

इसमें अविवाहित पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। इच्छु पुरुष और महिला आवेदक भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष जरूरी है। 50 फीसदी अंक जरूरी हैं। 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।

हिमाचल में बढ़ेगी लोकमित्र केंद्रों की संख्या, 6 हजार होगी

आयु सीमा की बात करें तो 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्में अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। ऑनलाइन लिखित परीक्षा 20 मई 2023 के आसपास आयोजित होनी प्रस्तावित है। इसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल टेस्ट होगा। अधिक जानकारी के लिए भारतीय वायुसेना की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें