Categories
Kangra

HPbose 12Th Result: धौलाधार स्कूल श्यामनगर के छात्रों का प्रदर्शन रहा बेहतरीन

स्कूल अध्यक्ष, चेयरमैन और प्रधानाचार्य ने दी बधाई

धर्मशाला। धौलाधार स्कूल श्यामनगर का जमा दो कक्षा का परिणाम बेहतरीन रहा है। विज्ञान संकाय में हर्षजीत बैंस ने 468 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। ईशान्य ने 460 अंक लेकर दूसरा तथा पल्लवी राणा और मुस्कान ने 456 अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स की रागिनी परमार ने 418 अंक, कनिका ने 380, आर्यन चौधरी ने 342 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है।

इस देश ने मोदी के स्वागत को तोड़ डाली परंपरा, पीएम ने छुए पैर

कला संकाय में दिनेश कुमार ने 460 अंक प्राप्त किए हैं। साक्षी ने 402 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कार्तिक 390 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय की अध्यक्ष स्नेहलता धटवालिया तथा चेयरमैन विश्वभानु दत्तबालिया व प्रधानाचार्य पूजा महाजन ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

हिमाचल में भांग की खेती लीगल करने का मामला, उत्तराखंड पहुंची कमेटी

पल्लवी राणा का सपना भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। पल्लवी राणा के पिता एक कंपनी में पायलट के रूप में सेवाएं देते हैं तथा माता गृहिणी हैं। कॉमर्स में 342 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आने वाला आर्यन चौधरी ने विद्यालय का अपने गांव का नाम रोशन किया है। आर्यन के पिता पत्रकारिता करने के साथ-साथ अकाउंट्स का काम भी करते हैं तथा माता ग्रहिणी हैं।

कनिका कपूर भविष्य में सीए बनना चाहती हैं। पिता इस दुनिया में नहीं हैं। बावजूद इसके कनिका के हौसले बुलंद हैं। अपनी पढ़ाई का सारा श्रेय अपनी माता व गुरुजनों को दिया है। दिनेश का भविष्य में आईपीएस अफसर बनने का सपना है।

हिमाचल जॉब : रेलवे गेटकीपर के भरे जाएंगे 300 पद, हमीरपुर में होगी भर्ती रैली

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ