Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में बढ़ेगी लोकमित्र केंद्रों की संख्या, 6 हजार होगी

मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में दी जानकारी

शिमला। हिमाचल में वर्तमान में पांच हजार लोकमित्र केंद्र काम कर रहे हैं। लोकमित्र केंद्र की संख्या को 6 हजार किया जाएगा, जिससे गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेशवासियों के लिए इंटरनेट आधारित सेवाओं का विस्तार होगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 17 मार्च को विधानसभा में बजट भाषण में दी है।

इलेक्ट्रिक कार में बजट का पिटारा लेकर विधानसभा पहुंचे सीएम सुक्खू 

बजट भाषण के अनुसार हिमाचल में युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्ट अप सहायता प्रदान करने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा दी गारंटी के तहत एक नई योजना राजीव गांधी स्वरोजगार योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न उद्यमों के साथ साथ डेंटल क्लीनिक में मशीनरी और औजार, मत्स्य इकाइयों, ई टैक्सी और 1 मेगावाट तक के सोलर पावर प्रोजेक्ट को भी सम्मिलित किया जाएगा। ई टैक्सी पर मिलने वाले उपदान को सभी वर्गों के लिए समान रूप से 50 फीसदी करने की घोषणा की है।

हमीरपुर में टीजीटी बैचवाइज भर्ती के लिए 28 को होंगे साक्षात्कार

युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से 2023-24 में 500 चिन्हित बस अड्डों पर ई वाहन चलाने के परमिट जारी किए जाएंगे। आपदा मित्र योजना के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से 2024 तक हिमाचल में बाढ़, हिमस्खलन और भूकंप की आशंका वाले 9 संवेदनशील जिलों में 1500 सामुदायिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें