Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR National News

सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 8 जनवरी को, एडमिट कार्ड जारी-करें डाउनलोड

33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा

नई दिल्ली। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2023 का आयोजन 8 जनवरी रविवार को किया जाएगा। एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) लेगी।

देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित होगी। NTA ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आवेदन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

चंबा जिला से मिला चौथा विधानसभा अध्यक्ष, भटियात से दूसरा-पढ़ें खबर

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन करना होगा। कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी।

कक्षा 9 की दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन छात्रों को वैध पहचान पत्र लाना होगा। साथ ही हॉल टिकट की हार्ड कापी भी लानी होगी।

हिमाचल : दो IAS को अतिरिक्त कार्यभार, देवेश कुमार देखेंगे पंचायती राज विभाग
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र को आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा। फिर होमपेज आएगा। होम पेज पर उपलब्ध ‘AISSEE 2023 एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद अगली विंडो ओपन होगी।

यहां रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने का ऑप्शन आएगा। रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल लें।

हिमाचल में 6 जनवरी तक सताएगी शीतलहर, 7 से खराब हो सकता है मौसम

पढ़ाई और करियर का प्रेशर कहीं आपके बच्चे से न करवा दे कुछ गलत

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें