Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

शिमला में बेकाबू कार ने व्यक्ति को कुचला, हाईकोर्ट में था तैनात

गाड़ी की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा हादसे का कारण

शिमला । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। सील्ड रॉड पर जा रहे एक व्यक्ति को कार ने कुचल दिया, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे का कारण गाड़ी का ब्रेक फेल होना है। जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति की मौके परही मौत हो गई। मृतक हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था। वह यूएस क्लब से हाईकोर्ट की तरफ जा रहा था। मृ़तक की पहचान हरीराम खांगटा के तौर पर हुई है।

बजट सत्र 2023 : विधायक निधि रोकने पर भड़का विपक्ष, सदन से किया वॉकआउट

बताया जा रहा है कि मारूति कार काफी तेज रफ्तार में थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते ब्रेक नहीं लगी और ये बेकाबू हो गई। फिलहाल मारुति गाड़ी के चालक से पूछताछ की जा रही है।

बजट सत्र: हिमाचल में नहीं कोई राज्य मार्ग, कर दिए हैं डिनोटिफाई 

बता दें कि यूएस क्लब शिमला का पॉश एरिया हैं। यहां पर कई बड़े सरकारी ऑफिस हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के आवास भी हैं। यहां पर बिना परमिट के गाड़ियों के आने पर रोक है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे ये दुर्घटना हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें