Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल मौसम अपडेट: कोहरे, शीतलहर के साथ सताएगा पाला

तीन जिलों में कल पाला पड़ने की संभावना

शिमला। हिमाचल में दो दिन 29 और 30 दिसंबर को मौसम खराब रहने के बाद आज मौसम साफ हो गया है। आज प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर धूप खिली रही। हालांकि, बर्फबारी के चलते कई स्थानों पर बर्फ से फिसलन हो गई है। इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

जॉब ब्रेकिंग: CRPF में ASI और हेड कांस्टेबल के भरे जाएंगे 1458 पद

 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार हिमाचल में 6 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, 3 जनवरी तक कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के समय ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों में एक दो स्थानों पर 1, 2 और 3 जनवरी को मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में एक दो स्थानों पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शीतलहर की संभावना है। बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में एक दो स्थानों पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पाला पड़ने की संभावना है। इसलिए सुबह के समय सावधानी बरतें।

मंडी में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों को होंगे साक्षात्कार

 

हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। कुल्लू जिला में भी पर्यटकों की काफी आमद है। कुल्लू पुलिस ने बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों को सूचित किया गया है कि सोलंगनाला की तरफ जाने वाली सड़क पर शाम के समय बर्फ जमने के कारण फिसलन भरी हो जाती है, जिस कारण वाहनों के स्किड होने का खतरा और अधिक हो जाता है।

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर किया जारी-जानिए

 

ऐसे में हादसों की संभावना अधिक रहती है। इसलिए पर्यटकों व उनके वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए सभी पर्यटकों को हिदायत की जाती है कि वे शाम 3 बजे दिन के बाद सोलंगनाला की तरफ न जाएं। सभी वाहन चालकों और पर्यटकों से निवेदन है यातायात नियमों और क़ानून का पालन करते हुए नव वर्ष का जश्न मनाएं।

मंडी : काम पर निकला था सूरज, फिसली बाइक-सिर पर लगी चोट, मौत

 

शिमला जिला के गलू,फागु, ठियोग कल बर्फ़बारी होने के कारण में सड़कों पर फिसलन है। शिमला पुलिस ने पर्यटकों और लोगों से निवेदन किया है कि कृपया वाहन धीमी गति से चलाएं। यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस चोकी फागु 01783-239252, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें