Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल : शराब ठेकेदारों का बड़ा ऐलान, विभाग को सौंपेंगे ठेकों की चाबियां

वाइन एसोसिएशन ने मीटिंग कर लिया निर्णय

कांगड़ा। हिमाचल शराब ठेकेदारों ने बड़ा फैसला लिया है। मांगें न माने जाने की सूरत में सभी ठेकों का चाबियां एक्साइज विभाग को सौंपने का ऐलान किया है। हिमाचल वाइन एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष की अध्यक्षता में कांगड़ा शहर के साथ लगते क्षेत्र घुरक्कड़ी के एक निजी होटल में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ आपदा में ठेकेदारों को हुए नुकसान पर मंथन किया गया।

JEE Main-2024 के लिए करें आवेदन, दो सत्र में आयोजित की जाएगी परीक्षा

बैठक के बाद हिमाचल वाइन एसोसिएशन अध्यक्ष अनंत राम वर्मा ने बताया कि आपदा के समय शराब ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। करीब 60 फीसदी सेल गिर गई। शराब ठेकेदार सरकार से राहत चाहते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी इस बारे तीन और चार बार अवगत करवा चुके हैं।

रामपुर अग्निवीर भर्ती रैली- रंगीन व हाई रिजॉल्यूशन में प्रिंट होना चाहिए प्रवेश पत्र

मांगों पर विचार का आश्वासन मिला था। पर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। अब हिमाचल वाइन एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि ठेकेदार सचिव एक्साइज और कमिश्नर एक्साइज से मिलेंगे। अगर मांगों पर विचार नहीं होता है तो हिमाचल के सभी ठेकेदार शराब के ठेकों की चाबियां इकट्ठी कर विभाग को दे देंगे कि आप ही चला लो।

हमीरपुर जिला में यहां 10 जगह खुलेंगे राशन डिपो, मांगें आवेदन

उन्होंने कहा कि इकट्ठी फीस हम नहीं दे सकते हैं। क्योंकि आपदा के बीच 40 फीसदी सेल भी नहीं आई है। वहीं, शराब ठेकेदारों का कहना है कि पंजाब की ओपन पॉलिसी से भी हिमाचल के शराब कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

पंजाब में कोटा ओपन है, इसलिए शराब के दाम काफी कम हैं। हिमाचल में न्यूनतम सेल प्राइज से भी कम दाम में पंजाब में बिक रही है। इसके चलते शराब ज्यादा मात्रा में हिमाचल प्रवेश कर रही है। सरकार को अवगत करवाया है कि इस समस्या का भी हल निकाला जा सके।

धार्मिक के बाद अब HRTC अस्पताल सर्किट बस सेवा भी होगी शुरू 

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल : वाहनों के VIP नंबरों की बोली आज से शुरू, पहले जमा करनी होगी 30% राशि

विभाग ने शिमला और बैजनाथ में किए सफल ट्रायल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सोमवार यानी आज से सभी जिलों में वाहनों के लिए वीआईपी नंबरों की बोली लगना शुरू हो जाएगी। इससे पहले शिमला और बैजनाथ में ही वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बोली लग रही थी।

विभाग इन 2 कार्यालयों में ट्रायल कर रहा था कि नई व्यवस्था के साथ पोर्टल कैसे चलेगा। अब यह ट्रायल सफल हो गया है। ट्रायल के सफल होने के बाद सोमवार से इसे सभी आरटीओ में शुरू किया जाएगा।

हिमाचल : डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू, ओपीडी में मरीज हुए परेशान 

वीआईपी नंबरों की बोली के लिए विभाग की वेबसाइट himachal.nic.in पर जाकर e-Auction fancy numbers का ऑपशन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद login के लिए user id और पासवर्ड देना होगा। इसके बाद आप मनचाहे नंबर की बोली लगा सकते हैं।

पिछली बार की तरह इस बार फर्जी बोली का चांस ही नहीं रहेगा क्योंकि परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फैंसी पोर्टल पर वीआईपी नंबर की बोली लगाने के लिए लोगों को नंबर के बेसिक प्राइस की 30 प्रतिशत राशि पहले ही देनी पड़ेगी। उसके बाद बोली में भाग लिया जा सकता है। अगर किसी नंबर का बेसिक प्राइस 1 लाख रुपए है तो बोली लगाने वाले व्यक्ति को 33 हजार रुपए की राशि बोली लगाने से पहले जमा करनी होगी।

बिलासपुर : नए से पुराने मकान की तरफ गया था बुजुर्ग, गौशाला में मिला मृत 

इसके बाद चाहे बोली करोड़ रुपए तक ही क्यों न चली जाए लेकिन व्यक्ति से 33 हजार रुपए की राशि ही ली जाएगी। बोली की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर प्रथम बोलीदाता नंबर को नहीं खरीदता है तो उसकी 33 हजार रुपए की राशि वापस नहीं होगी। वह राशि सरकारी कोष में जमा हो जाएगी तथा उस विशेष नंबर के लिए विभाग द्वारा दोबारा बोली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जोगणी माता मंदिर के समीप खाई में फंसा व्यक्ति, SDRF मंडी की टीम ने किया रेस्क्यू 

परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप के अनुसार संशोधित ई-ऑक्शन प्रणाली के अनुसार आवेदनकर्ता सोमवार से लेकर शनिवार तक विभागीय पोर्टल पर अपनी पसंद के विशेष नंबरों के लिए बोली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए 2 हजार रुपए का पंजीकरण शुल्क जमा करवाना होगा। रविवार के दिन इन नंबरों की बोली का परिणाम 5 बजे के बाद ऑनलाइन स्वत: ही घोषित हो जाएगा।

नादौन : पंजाब से आए थे माथा टेकने, ब्यास में नहाने उतरे 3 युवक, एक डूबा

 

 

धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने 102 वर्षीय संसार चंद और उनकी पत्नी को किया सम्मानित

 

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

Himachal Breaking : कैबिनेट मंत्रियों को बांटे विभाग, किसको क्या मिला यहां पढ़ें

शिमला। सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू वित्त, गृह, योजना, कार्मिक विभाग देखेंगे वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जल शक्ति, परिवहन, भाषा एवं संस्कृति विभाग देखेंगे।

हिमाचल: लेबर वेलफेयर ऑफिसर और ADA का रिजल्ट आउट, देखें

इसी तरह से चन्द्र कुमार को कृषि और पशुपालन विभाग का जिम्मा  , हर्षवर्धन चौहान को उद्योग, आयुष और संसदीय कार्यमंत्री का जिम्मा, जगत सिंह नेगी को राजस्व, बाग़वानी और जनजातीय विकास का जिम्मा सौंपा गया है।

रोहित ठाकुर को शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा का जिम्मा और अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग सौंप दिया। विक्रमादित्य सिंह को पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग का जिम्मा सौंप दिया।

हिमाचल : 13 IPS को प्रमोशन, कुलदीप पठानिया KCC बैंक के चेयरमैन नियुक्त 

CPS संजय अवस्थी को बड़ी जिम्मेदारी : सीएम सुक्खू के साथ अटैच, देखेंगे ये विभाग

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें