Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Sirmaur

पच्छाद में भाजपा का हस्ताक्षर अभियान, डिनोटिफाई संस्थानों को खोलने की मांग

विधायक रीना कश्यप बोलीं- जरूरत पड़ी तो अपनाया जाएगा कोर्ट का रास्ता

पझौता। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के पझौता के चंदोल में शुक्रवार को पच्छाद की विधायक रीना कश्यप की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सुक्खू सरकार द्वारा पच्छाद में डिनोटिफाई किए गए संस्थानों के विरोध में वहां मौजूद विभिन्न पंचायतों के प्रधानों व स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट किया व प्रदेश सरकार से शीघ्र अति शीघ्र इन संस्थानों को खोलने के बारे में चर्चा की गई।

मंडी: सिक्योरिटी गार्ड-सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, 25 फरवरी को होंगे साक्षात्कार

इस अवसर पर बंद संस्थानों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। पच्छाद की विधायक ने कहा कि आने वाले समय में इसका पुरजोर विरोध होगा और जरूरत पड़ी तो अदालत का रास्ता भी अपनाया जाएगा।

वहीं, विधायक रीना कश्यप ने कहा कि सनौरा से छैला सड़क को पक्का व डबल लेन किया जाएगा और परवाणू से मानवा बस तथा शिमला से धामला बस वाया जुगर को जल्दी चलाया जाएगा तथा राजगढ़ से मानवा बस को चलाने की सरकार से मांग की जाएगी

शहीद राजकुमार के परिजनों को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सौंपा 5 लाख का चेक

इस अवसर पर पझौता व रासुमान्दर के वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पूर्व में रहे मंडल अध्यक्ष केशवानंद शर्मा, देव प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निशू पुंडीर, दिनेश शर्मा युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी, प्रधान धनुच मानुआ से रूपेंद्र चौहान, चन्दोल पंचायत से प्रधान व उपप्रधान विनोद शर्मा, कोटला बांगी पंचायत से महेंद्र, तुलसीराम पूर्व में रहे प्रधान और रिंकू जस्टा, सनौरा पंचायत से सोनू पूजेरा, मोनू पूजेरा, विनोद ठाकुर, नरेश ठाकुर, रवि दत्त शर्मा, जीवन सिंह, सत्तपाल भारती और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें