Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला : रोहड़ू में भीषण अग्निकांड-जिंदा जला नाबालिग, पांच लोग झुलसे

दो लोग की हालत गंभीर, IGMC रेफर

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के रोहड़ू में भीषण अग्निकांड हुआ है। अग्निकांड में एक नाबालिग जिंदा जल गया है। आग में दो लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं जिन्हें उपचार के लिए IGMC शिमला रेफर किया गया है। वहीं, तीन अन्य घायल सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचाराधीन हैं।

हिमाचल सीमेंट कंपनी विवाद- बैठक फिर बेनतीजा, दाम पर ट्रक ऑपरेटर्स अड़े 

डीएसपी रोहडू चमन लाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार रात करीब 11:30 बजे टोडसा निवासी सोहन लाल के घर में आग लग गई। इस अग्निकांड में 12 वर्षीय पवन पुत्र दीपक लाल की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि परिवार के दो सदस्य बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है। जबकि तीन सदस्य इलाज के लिए सिविल अस्पताल रोहडू में भर्ती है।

खन्ना बोले- भूलें न कांग्रेसी, इंदिरा गांधी ने भी लगाया था BBC पर प्रतिबंध

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहन लाल के दो मंजिला लकड़ी के मकान में देर रात को आग लगने की सूचना मिली। मकान में परिवार के सात लोग ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। इस हादसे में परिवार के 12 वर्षीय पवन की मौत हो गई है। उनके परिवार के दो सदस्यों को आगे के इलाज के लिए शिमला ले जाया गया है।

HPPSC: इन स्क्रीनिंग टेस्ट के रिजल्ट आउट, ये अभ्यर्थी रहे सफल 

परिवार के कुल 7 लोग मौके पर मौजूद थे, जिनमें से एक व्यक्ति सुरक्षित है, दो लोगों को शिमला शिफ्ट किया गया है और दो को इलाज के लिए रोहड़ू अस्पताल में भर्ती किया गया है। आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉट सर्किट बताया जा रहा है। नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रशासन मौके पर है। पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें